किसान की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या, खेत में मिली लाश

MP DARPAN
0
शिवपुरी। कोलारस के ग्राम टामकी में खेत पर सो रहे एक किसान की अज्ञात लोगों ने लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिसकी लाश उसके खेत में रविवार की सुबह उसके पुत्र ने देखी और उसने पुलिस को मौके पर बुला लिया। मृतक के शरीर पर लाठियों के कई निशान थे। जिससे प्रतीत होता है कि हत्यारोपियों ने मृतक के शरीर पर लाठियां से कई बार किए और इसी कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। फिलहाल परिजनों ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों के नाम पुलिस को बताएं हैं। जिनकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। 
जानकारी के अनुसार ग्राम टामकी निवासी लल्लू पुत्र दोनाराम केवट उम्र 40 वर्ष शनिवार की रात्रि अपने खेत पर खाना पीकर आ गया था। जहां रात करीब 11 बजे वह खेत में बनी झोपडी मेें सो गया। इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्तियों ने उस पर रात में लाठियों से हमला बोल दिया और उसको हत्यारोपी जब तक मारते रहे तब तक कि उसके प्राण न चले गए।  लल्लू के हाथ, पैर, पीठ, कुल्हा सहित सिर में लाठियों के निशान थे। रविवार की सुबह जब लल्लू का पुत्र प्रतिदिन की तरह खेत पर पहुंचा तो उसे पिता की लाश पड़ी हुई मिली। उसने तुरंत ही कोलारस पुलिस को घटना की जानकारी दी,  जो सूचना पाकर मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top