अपराधों पर लगेगा अंकुश, सट्टा व स्मैक जैसे अपराधी नहीं बख्शे जाएंगे: टीआई मनीष शर्मा

MP DARPAN
0
करैरा थाने की कमान टीआई मनीष शर्मा ने संभाली
करैरा। पुलिस थाना करैरा में नवनियुक्त नगर निरीक्षक मनीष शर्मा ने आज पदभार ग्रहण कर लिया। श्री शर्मा ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत समस्त बीट प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसी की बीट में सट्टा व स्मैक जैसे कारोबार पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
श्री शर्मा हाल ही में जिले के बदरवास पुलिस थाना में थाना प्रभारी रह चुके हैं। 1992 बैच के उपनिरीक्षक श्री शर्मा शिवपुरी जिले में वर्ष 95 से 2000 तक एवं 2008 से 2011 तक अनेक स्थानों पर थाना प्रभारी रहे हैं। उन्होंने बृजलाल आदिवासी, प्रेमा काछी, लक्खा बरार सहित आधा दर्जन डकैतों को भी धराशायी किया है। उनकी सख्त कार्यशैली से लोग पूर्व से ही परिचित हैं। उन्होंने कहा कि मैं आम लोगों के लिए सहज उपलब्ध रहूंगा। उल्लेखनीय है कि करैरा पुलिस थाने में राकेश शर्मा टीआई के स्थानांतरण के बाद से पद रिक्त था व उपनिरीक्षक गब्बर सिंह प्रभारी के रूप में कार्यरत थे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top