नौकरी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

MP DARPAN
0
गुना। न्यायालय जेएमएफसी चाचौड़ा में नौकरी का झासा देकर बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी सुरेन्द्र पुत्र तुलसीराम रघुवंशी निवासी ग्राम महाना थाना ईसागढ़ जिला अशोकनगर को पेश किया गया प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी हरिओम वर्मा एडीपीओ चाचौड़ा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया। 
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी ने रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 02/06/18 को मेरे बड़े भाई की लड़की जिसे जिला गुना का संतोष रघुवंशी उसने अपना नाम बताया था जो गांव की औरतो को इकठ्टा करके अगरबत्ती बनाने का समुह बनाकर कार्य करने का कह रहा था और लड़की को लिखा पढ़ी के लिये रखा था। जिस 400 रूपये रोज वेतन देने की बात कही थी उसे दिनांक 02/06/2018 को दिन के 11 बजे संतोष रघुवंशी जो स्वंय को आदर्श प्रा.लि. कं. का एजेंट होना बता रहा था। वह अपनी मोटर सायकल पर लड़की को बिठाकर ट्रेनिंग का कह कर बीनागंज के लिए गांव किरवाडा से लेकर आ गया था। लड़की अभी तक घर वापिस नहीं आयी हैं उक्त  रिपोर्ट पर से गुम इंसान क्रमांक 27/18 पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में ली। दौराने विवेचना में दिनांक 06/06/2018 लड़की ने अपने माता-पिता के साथ उपस्थित हुई जिसने अपने कथनो में बताया कि मुझे नौकरी का झांसा देकर अपने साथ बहला-फुसलाकर बीनागंज ऑफिस तक ले जाने की कहा फिर बीनागंज से ब्यावरा जाकर एक होटल पर खाना खाया था फिर मुझे गुना ले गया और गुना से आरोन ले जाते समय करीब शाम 6-7 बजे  रास्ते में जगल में मेरे साथ पांच बार गलत काम किया फिर मुझे आरोन ले जाकर एक कमरे में रखा था। उक्त ‍ रिपोर्ट पर से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 270/18 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
छेड़छाड़ करने वाले जेठ को न्यायालय ने भेजा जेल
गुना। न्यायालय जेएमएफसी चाचौड़ा में छेड़छाड़ के आरोपी जेठ लड्डू उर्फ लाखन मीना को गिरफ्तार कर पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी हरिओम वर्मा एडीपीओ चाचौड़ा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।  मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादिया ने पति के साथ थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 04/06/2020 को सुबह पति सब्जी लेने बाजार गये थे तभी मेरा जेठ घर के अंदर घुस आया और मेरा दाहिना हाथ बुरी नियत से पकड़कर मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा मैं चिल्लाई तो मेरा मुँह दबा दिया और मुझे गंदी-गंदी गालिया देने लगा और वही पर पड़े डण्डे से मेरी मारपीट कर दी जिससे मेरे दोनो पैरो हाथो व पीठ में चोटे आयी मौके पर मेरी सास आ गयीं जिन्होने बीच-बचाव किया था जाते समय जेठ कह रहा था कि अगर पुलिस में रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर दूंगा। उक्त  रिपोर्ट पर से थाना कुंभराज द्वारा अपराध क्रमांक 206/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top