सीहोर पुलिस ने अवैध रेत का उत्खनन करते हुए 1 जेसीबी, 1 डम्फर और 1 मोटरसाइकिल जप्त की

MP DARPAN
0
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। जिसके परिणामस्वरुप आज थाना सीहोर ने अवैध रेत का उत्खनन करते हुये 1 जेसीबी, 1 डम्फर एवं 1 मोटरसाइकिल जप्त की गई।
23-24 अगस्त की दरमियानी रात्रि में थाना प्रभारी सीहोर राजवीर सिंह गुर्जर को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम काली पहाड़ी के नाले से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। सूचना पर से थाना प्रभारी सीहोर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी करैरा जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर दबिश दी, दबिश के दौरान एक जेसीबी, 1 रेत से भरा डम्फर एवं एक प्लेटिना बिना नंबर की मौके से विधिवत बरामद की गई। आरोपी जेसीबी चालक जगदीश पुत्र हल्केराम कुशवाह उम्र 30 साल निवासी दुहाई दरवाजा नरवर एवं डम्फर चालक संदीप पुत्र सरमन पाल उम्र 24 साल निवासी मड़ीखेड़ा थाना सतनवाड़ा को मौके से गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना सीहोर में अपराध क्रमांक धारा 379, 414 भादवि का पंजीबद्ध कर आज दिनांक को माननीय न्यायालय में जेआर पर पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में उनि राजवीर सिंह गुर्जर, प्रआर. कप्तान सिंह, आर. दीपक राठौर, दीपक मांझी, बृजबिहारी जाट, पवन पुरी एवं आरक्षक चालक सुशील जाट की सराहनीय भूमिका रही। 
60 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी खनियाधाना निरी आलोक सिंह भदोरिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम चमरउआ मजरा के में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने हेतु लेकर जा रहा है। सूचना पर से थाना प्रभारी खनियाधाना ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति संदिग्ध खड़ा दिखा, पुलिस टीम को शक होने पर तत्काल घेराबंदी कर दबोचकर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम महेश पुत्र हरगोविंद लोधी उम्र 27 साल निवासी चमरउआ मजरा डगरिया खनियाधाना का होना बताया,  जिसके कब्जे से 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब कीमती करीब 6000 रू. विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
रेत एवं डस्ट का अवैध रूप से परिवहन करते हुए 8 डम्फर जप्त
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। जिसके परिणामस्वरुप आज दिनांक को थाना अमोला ने अबैध रेत का उत्खनन करते हुये 8 डम्फर जप्त किए गए। अमोला थाना प्रभारी अमोला रविंद्र सिंह सिकरवार द्वारा सिरसौद चौराहे पर चेकिंग के दौरान रेत का अवैध रूप से परिवहन करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में डस्ट एवं रेत से भरे हुए 8 डम्फर, एमपी 07 एचबी 4822, एमपी 33 एच 1482,  एमपी 07 एचबी 4831, एमपी 33 एच 2237, एमपी 07 जीए 5745, एमपी 07 जीए 5286, एमपी 07 जीए 4395 एवं एमपी 07 एचबी 3214 को विधिवत जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़े करवाए गए, बाद अग्रिम कार्यवाही हेतु माइनिंग कार्यालय को सूचना दी गई।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top