भाजपा ने किया कोरोना वॉरियर्सों का सम्मान

MP DARPAN
0
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज कोरोना महामारी में मोर्चा संभाले हुए नरवर ब्लॉक के कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया  जिसमें स्वास्थ्य कर्मी पुलिसकर्मी एवं नगर पंचायत के सफाई कर्मियों का पुष्पा हार से स्वागत किया गया।
स्वागत करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि संपूर्ण विश्व में कोरोना महामारी ने अपने पैर पसारे लेकिन भारत एवं मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में और हमारे प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मी पुलिस कर्मी सफाई कर्मी एवं जागरूक कोराना वॉरियर्स की वजह से हम कोरोना पर विजय प्राप्त करने में सफल हुए हैं। हमारे यहां आज भी मृत्यु दर अन्य देशों की तुलना में ना के बराबर है और इन सभी कोरोना वॉरियर्स की वजह से ही आमजन बचा हुआ है। प्रत्येक नागरिक को इन सभी कोरोना  बैरियर का स्वागत एवं अभिनंदन करना चाहिए जो अपने जीवन  को खतरे में डालकर भी समाज एवं आमजन को इस महामारी से बचाए हुए हैं। इस अवसर पर किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, पूर्व विधायक जसवंत जाटव, शब्बीर खान, नवल सिंह गुर्जर, धर्मेंद्र शर्मा, मुकेश खटीक, सुरेंद्र गुर्जर एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top