कोरोना महामारी : धार्मिक स्थलों पर पहरा, नेतानगरी को मिली खुली छूट

MP DARPAN
0
हजारों लोग सदस्यता अभियान में भाग लेने ग्वालियर पहुंचे, वहीं उनका विरोध करने के लिए भी सैकड़ो कांग्रेसी गए, नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन  


शिवपुरी। शिवपुरी में कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे की आशंका व्यक्त की जा रही है। एक ओर जहां शासन ने धार्मिक स्थलों पर कोरोना संक्रमण के कारण प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं दूसरी ओर राजनैतिक कार्यक्रमों के लिए  खुली छूट देने से  कोरोना संक्रमण बढऩे की आशंका बढ़ गई है।  शिवपुरी जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बसों और कारों से भाजपा की सदस्यता  लेने हेतु ग्वालियर गए। जहां कहीं से कहीं तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया और बहुत से कार्यकर्ताओं ने तो मास्क भी नहीं लगा रखा था। नेताओं ने खुलेआम बयान दिया कि वह अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर ग्वालियर गए और सदस्यता अभियान के जो चित्र सामने आ रहे हैं वह चिंता बढ़ाने वाले हैं। इन समारोह में शादी विवाह से अधिक भीड़ का नजारा देखा जा रहा है। राजनीति के इस खेल में न तो भाजपा  पीछे रही और न ही कांग्रेस। कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा सदस्यता अभियान का विरोध करने के लिए जिले से ग्वालियर गए और उन्होंने भी बेखौफ अंदाज में प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी दी। जिसमें भी कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। ग्वालियर गए नेताओं में कोरोना का संक्रमण  शुरू हो गया है। सीएमएचओ डॉ. अर्जुनलाल शर्मा  ने ग्वालियर गए नेताओं और कार्यकर्ताओं को सलाह दी थी कि जनहित में वह अपने घर से कम से कम 5 दिन तक बाहर न निकलें और कोरोना संक्रमण फैलाने में सहायक  न बनें। लेकिन उनकी सलाह क्यों मानी जाएगी।  
इसे दुर्भाग्य नहीं तो क्या कहेंगे सारे नियम कायदे गैर राजनैतिक लोगों पर ही लागू होते हैं। कोरोना गाईडलाईन के अनुसार समस्त धार्मिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया।  मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारों में अधिक भीड़ पर रोक लगा दी गई। धर्माबलंबियों ने गणेश चर्तुथी, मोहर्रम, पर्यूषण पर्व, राखी, जन्माष्टमी और राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त का त्यौहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया। ताकि कोरोना संक्रमण न फैल पाए। इनका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी हुई और संक्रमण फैलाने तथा जिला दंडाधिकारी के आदेश की अव्हेलना का मामला भी दर्ज किया गया। बिना मास्क पहने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई भी की गई। लेकिन सवाल यह है कि क्या राजनीति नियम कायदे और कानूनों से ऊपर हैं। विवाह शादी और अंतिम संस्कार जैसे महत्वपूर्ण संस्कार पर जहां प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं राजनैतिक कार्यक्रमों को खुली छूट दी गई है और इन  राजनैतिक कार्यक्रमों में बड़े-बड़े राजनेता शिरकत कर रहे हैं। ग्वालियर में तीन दिन तक चले भाजपा सदस्यता अभियान में दावा किया जा रहा है कि 60 हजार  लोगों  ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। शिवपुरी जिले से कम से कम 5 हजार कार्यकर्ता ग्वालियर पहुंचे। पोहरी विधानसभा क्षेत्र के नेताओं का तो दावा है कि यहां से 5 हजार कार्यकर्ता कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए। सदस्यता अभियान में बेशुमार भीड़ थी और किसी भी ऐंगल से देखे तो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थीं। लेकिन किसी को परवाह नहीं थी। सोशल डिस्टेंसिंग के कारण शादीघरों पर रोक है। थियेटर और टॉकिज भी पिछले 5 महीने से बंद पड़े हैं। लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है। लेकिन  खास लोगों के लिए कोई गाईडलाईन नहीं है और प्रशासनिक मशीनरी भी संबंधितों पर कार्रवाई करने में अक्षम महसूस कर रही है। कार्रवाई हो या न हो। लेकिन  जिस बड़ी संख्या मेें लोगों  ने सदस्यता अभियान  में शिरकत की और उसका विरोध किया। ऐसे लोग अब अपने -अपने घरों को लौट चुके हैं और कोरोना संक्रमण से वह खुद कैसे तथा कैसे दूसरों को सुरक्षित रख पाएंगे यह बहुत बड़ा सवाल है। इसलिए आगामी दिनों में बहुत सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता है। ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखिए जिससे संक्रमण की आशंका हो। जरा सी भी लापरवाही आपको कोरोना से ग्रसित कर सकती है। अपनी सावधानी और विवेक से ही आप कोरोना से अपना बचाव कर सकते हैं। 
भाजपा सदस्यता अभियान में ग्वालियर गए सिद्धार्थ लढ़ा सहित 38 कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के क्रम में आज कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। अभी सिर्फ शिवपुरी मेडीकल कॉलेज की कोरोना रिपोर्ट आई है, जिसमें 92 लोगों मेें से 23 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसका अर्थ है कि जितने  लोगों की जांच हुई है उनमें 25 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव हैं। यह अभी तक का सबसे बड़ा प्रतिशत है। जबकि ग्वालियर मेडीकल कॉलेज की रिपोर्ट में 15 पॉजिटिव आए है। इस रिपोर्ट के प्राप्त होने के बाद आंकड़ा और बढऩे की आशंका है। कल जहां 227 रिपोर्ट में से 19 पॉजिटिव आए थे। वहीं परसों 531 रिपोर्ट में से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 48 थी, जो कि 10 प्रतिशत से कम है। इस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या का बढऩा चिंताजनक माना जा रहा है। आज आई रिपोर्ट में परसों ग्वालियर में भाजपा सदस्यता अभियान में भाग लेने गए शहर कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा भी शामिल हैं। जबकि  उनके परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।  संक्रमितों में नयापुरा गुना के सतीश राठौर, ग्वालियर वायपास के राकेश व्यास, नबाव साहब रोड़ के आशा सोनी, चंद्रा कॉलोनी के दीपक सिंह, संतुष्टी कॉलोनी के अनिल सिंह शामिल हैं। जबकि पोहरी में एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित हैं। शंकरपुर कॉलोनी शिवपुरी के भरत गोयल, शक्ति कॉलोनी के वंश गुप्ता और सतेंद्र गुप्ता भी संक्रमितों में शामिल हैं। करैरा की सीमा जाटव, खोंकर की प्रतिभा चंदेल, मनियर के सोम रावत और प्रीति रावत तथा मीठी रावत  जो एक ही परिवार के हैं वह भी संक्रमित हैं। छोटा लुहारपुरा के अमरचंद्र, विष्णु मंदिर के वरूण जैन और आईटीबीपी करैरा के रामप्रकाश भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बनी हुई है और इस मामले में जनता की लापरवाही भी सामने आ रही है। बाजारों में बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना निकल रहे हैं। हालांकि पुलिस लापरवाह लोगों पर सख्ती भी कर रही है। लेकिन पुलिस प्रशासन  की भी अपनी सीमा है। दुकानों में भीड़ लगी हुई है तथा ठेलों पर बिना मास्क लगाए खाने पीने की वस्तुओं और अन्य पदार्थो का विक्रय धडल्ले से जारी है।    
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top