शिवपुरी। मध्य प्रदेश की मंत्री परिषद बैठक में आज शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील स्थित सन घटा (ऐर) मध्यम सिंचाई परियोजना को मंजूरी मिल गई है। परियोजना के अस्तित्व में आने से लगभग 50 गांव में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से इन गांव में पानी की समस्या से निजात मिलेगा।
तकनीकी शिक्षा कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह परियोजना शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के खोड इलाके के लिए वरदान साबित होगी। वर्तमान में यह पूरा इलाका सूखा है यहां खेती के लिए सिंचाई का कोई साधन नहीं है। यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि लगभग 145.45 करोड़ रुपए की लागत की इस परियोजना के पूर्ण होने पर 50 गांव की 4630 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी 350 हेक्टेयर भूमि में जलभराव होगा। इसके तहत 345 हेक्टेयर वन भूमि एवं 5 हेक्टेयर निजी भूमि अधिग्रहित की जाएगी। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि इस योजना में दो तरह की नहरे बनाई जाएंगी, एक ओपन नहर जिससे 900 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी तथा 3730 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई प्रेशर पाइप के माध्यम से पानी को खेतों तक पहुंचाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सनघटा परियोजना का प्रस्ताव पहले 1983 में बनाया गया था परियोजना की अधिक लागत होने के कारण अभी तक मंत्रिपरिषद से इसकी स्वीकृति नहीं मिल पाई थी। पिछली भाजपा सरकार में यह प्रस्ताव पूरी तरह तैयार था किंतु आचार संहिता लगने के कारण इसमें कोई निर्णय नहीं हो पाया था। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न कैबिनेट बैठक में इस परियोजना को मंजूरी मिल गई है।
यशोधरा राजे 26 से दो दिवसीय दौरे पर, शहर विकास पर करेंगी चर्चा
तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 26 अगस्त को मंत्री बनने के बाद 2 दिन के दौरे पर पहली बार शिवपुरी आ रही है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 अगस्त को प्रात: 7 बजे कार द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे शिवपुरी आयेंगी। दोपहर 12:50 बजे से इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करेंगी। दोपहर 3:15 बजे से पॉलीटेक्निक कॉलेज और अपराह्न लगभग 5 बजे से आईटीआई का निरीक्षण करेंगी। सांय 6 बजे सेे 7 बजे तक उत्कृष्ट विद्यालय, प्रमुख प्राइवेट स्कूल और कोचिंग संचालकों से चर्चा करेंगी। शाम 7 बजे टूरिस्ट विलेज में पत्रकारों से चर्चा करेंगी। शिवपुरी में उनके समर्थकों द्वारा उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। भाजपा नगर महामंत्री हरिओम राठौर ने बताया कि हमारी नेता और प्रदेश सरकार की यशस्वी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे ग्वालिय से शिवपुरी पहुंचेगी और ग्वालियर वायपास पर उनका ढोल तासों के साथ जोरदार स्वागत किया जाएगा। श्री राठौर ने नगर मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं से कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है और कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति और कार्यकर्ता मास्क लगाकर आएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। श्री राठौर ने बताया कि यशोधरा राजे का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण है। क्योकि इसमें वह शिवपुरी विकास पर शहर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा करेंगी। वहीं शहर विकास का खाका भी इस दौरान खींचा जाएगा।


