राज्यमंत्री धाकड़ 29 को पोहरी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर

MP DARPAN
0
शिवपुरी। लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ विधानसभा क्षेत्र पोहरी में 29 अगस्त को एक दिवसीय प्रवास के दौरान जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री धाकड़ 29 अगस्त को प्रात: 10 बजे टोड़ा, प्रात: 11 बजे नहरगढ़ा, प्रात: 11.30 बजे आनंदपुर, दोपहर 12 बजे जरियाकलां, दोपहर 01 बजे जौराई, दोपहर 02 बजे गाजीगढ़, दोपहर 03 बजे धौरिया, सांय 4 बजे ठेवला, सांय 4.30 बजे आदिवासी गोहरा, सांय 5 बजे आदिवासी कैमरारा, सांय 05.30 बजे ऊमरी, सांय 06 बजे भिलौडी में जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे।  
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top