बसपा ने किए 8 प्रत्याशी घोषित, पोहरी से कैलाश कुशवाह तो करैरा से राजेन्द्र जाटव होंगे प्रत्याशी

MP DARPAN
0
शिवपुरी। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर मप्र बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष इंजी. रमाकांत पिप्पल द्वारा मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीद्वारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में शिवपुरी जिले में दो विधानसभा सीटों पोहरी और करैरा पर होने वाले उपचुनाव के प्रत्याशी शामिल हैं जिसमें बसपा ने पोहरी से 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी रहे कैलाश कुशवाह को पुन: अपना उम्मीद्वार बनाया है तो वहीं करैरा में विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी रहे प्रागीलाल जाटव के कांग्रेस में शामिल होने के कारण बसपा ने करैरा से बसपा के समर्पित कार्यकर्ता राजेन्द्र जाटव को अपना उम्मीद्वार बनाया है। सूची में मुरैना जिले की 3, भिण्ड और शिवपुरी जिले की 2-2 एवं  ग्वालियर जिले की 1 विधानसभा सीट शामिल हैं। जहां जौरा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सोनेराम कुशवाह, मुरैना रामप्रकाश राजौरिया, अम्बाह से भानुप्रताप सिंह सखवार, मेहगांव से योगेश मेघसिंह नरवरिया, गोहद से जसवंत पटवारी और डबरा से संतोष गौड़ भी शामिल हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top