शिवपुरी। मशहूर पाश्र्वगायक एवं हिंदी सिनेमा के अनमोल रत्न स्वर्गीय मुकेश की स्मृति में भारतीय सांस्कृतिक उत्थान संस्थान द्वारा ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा में उनके गीतों को गाकर विभिन्न क्षेत्रों के गायकों ने उन्हें श्रद्धायुक्त शब्दों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शिवपुरी से अनुपम जैन सर ने चंचल शीतल निर्मल कोमल संगीत की देवी स्वर सजनी गीत गाकर प्रतियोगिता में विशिष्ट उपलब्धि हासिल की और उन्हें मुकेश रत्न से सम्मानित किया गया। अनुपम जैन को मुकेश रत्न प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए जाने पर जकी खान, शाकिर अली मामू,जहांगीर खान, सलीम खान, रऊफ अंसारी, रामसेवक गौड़, मनोज शर्मा आदि ने खुशी जाहिर की है।


