गुजरात से घर आए मजदूर की कुए में मिली लाश, कमर में बंधा था पत्थर

MP DARPAN
0
पुलिस ने हत्या का मामला किया दर्ज 
शिवपुरी। पिछोर के ग्राम कुटावली में 12 अगस्त से गायब हुए एक युवक की लाश बीते दिन गांव के एक कुएं में तैरती हुई मिली। जिसकी कमर में पत्थर बंधा हुआ था। जिससे पुलिस ने मामले को प्रथम दृष्टया हत्या मानते हुए अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ भादवि की धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मृतक महाराष्ट्र के नागपुर में मजदूरी करता था और लॉकडाउन के दौरान वह घर आया था और 12 अगस्त से वह घर से गायब हो गया था। जिससे परिजनों को लगा कि वह नागपुर वापस चला गया। बीते रोज उसकी लाश गांव के कुएं में तैरती हुई मिली। 
जानकारी के अनुसार विक्रम उर्फ मुन्ना पुत्र रामभजन लोधी महाराष्ट्र के नागपुर में मजदूरी करता था और लॉकडाउन के दौरान वह अपने घर आया था। चूकि विक्रम घर पर बिना बताए कहीं भी चला जाता था। जिससे परिजन उसकी चिंता नहीं करते थे। 12 अगस्त को विक्रम घर पर बिना कुछ कहे चला गया और परिजनों ने इस ओर ध्यान भी नहीं दिया और न ही पुलिस को कोई सूचना दी। लेकिन बीते रोज विक्रम का शव ग्रामीणों ने कुएं में तैरता हुआ देखा तो उन्होंने पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कुएं से बाहर निकाला और पीएम के लिए भिजवाया हालांकि अभी तक पीएम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। फिलहाल पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या मानकर मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top