चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लगने से युवक की मौत

MP DARPAN
0
शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरघार में आज सुबह घर पर चाय बना रहा एक युवक सिलेंडर में आग लगने के कारण झुलस गया और उसकी आग से जलकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सिलेंडर में लगी आग को बुझाकर मृतक के शव को घर से बाहर निकाला। बाद में उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। 
जानकारी के अनुसार पिपरघार निवासी रघुवीर पुत्र गुड्डूराम प्रजापति सुबह करीब 6 बजे जागा और वह चाय बनाने के लिए किचिन में पहुंचा। जहां उसने गैस जलाई इसी दौरान सिलेंडर लीकेज होने के कारण गैस रिसाव होने लगा और गैस किचिन में भर गई। चूकि गैस चूल्हा चालू था। जिससे गैस ने आग पकड़ ली और अचानक से पूरी किचिन मेें आग लग गई। जिससे चाय बना रहा रघुवीर प्रजापति भी आग की चपेट में आ गया और उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। जिससे परिवार के  लोग जाग गए। जब उन्होंने किचिन में आकर देखा तो रघुवीर आग की लपटों के बीच था, जिसे बचाने का काफी प्रयास किया गया। वहीं गांव के कुछ लोगों ने सिलेंडर को बाहर निकालकर उसमें लगी आग को बुझाया। लेकिन आग से झुलसे रघुवीर ने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top