शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में निर्भया प्रभारी गायत्री इटोरिया द्वारा शहर में कोरोना के बढ़ते हुए मरीजों को देखते हुए चैकिंग अभियान शहर के फिजीकल रोड पर पानी की टंकी के समीप चलाया गया। जहां से निकलने वाले दो पहिया और चार पहिया सहित पैदल राहगीरों को जब बिना मास्क के देखा तो तत्काल ऐेसे लोगों को रोकते हुए पहले इनके खिलाफ बिना मास्क को लेकर चालानी कार्यवाही की, तत्पश्चात वाहन चालकों को मास्क भी मौके पर ही प्रदाय किए गए।
चालानी कार्रवाई के दौरान निर्भया प्रभारी गायत्री इटोरिया ने कहा कि वर्तमान समय में शिवपुरी में कोरोना किस तरह से अपने पैर पसार रहा, बावजूद इसके लोग जागरूक होने के बजाए लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में यातायात विभाग इस तरह के लापरवाहों पर अपनी नजर रखेगा और बिना मास्क वालों को देखते हुए तत्काल रोककर उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाएगी ताकि वह आगे से मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें। इस तरह की समझाइश का कई लोगों पर असर देखने को मिला और उन्होंने मौके पर ही मास्क लगाकर यह संकल्प लिया कि वह भविष्य में बिना मास्क के अपने घरों से नहीं निकलेंगे। इस तरह निर्भया प्रभारी गायत्री इटोरिया की समझाइश और चालानी कार्यवाही के बाद लोगों ने अपने आप में सुधार करने का संकल्प लिया और भविष्य में वह स्वयं तो मास्क पहनेंगे साथ ही अन्य लोगों को भी मास्क पहनने के लिए जागरूक करेंगे। फिजीकल रोड सहित अन्य स्थानों पर करीब आधा सैकड़ा से अधिक लोगों के चालान काटे गए। निर्भया प्रभारी के अनुसार यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी ताकि लोग दैनिक उपयोग मे मास्क की अनिवार्यता को ना केवल मानें, बल्कि उसे अमल में भी ला सकें।


