इंदौर से लौट रहे शिवपुरी एडीएम बालौदिया कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल

MP DARPAN
0

डिवाईडर से टकराकर कार पलटी, एडीएम को सिर में आई गंभीर चोट
शिवपुरी। शिवपुरी एडीएम रंजीत सिंह बालौदिया आज सुबह शाजापुर जिले में कार पलट जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। शाजापुर से करीब 10 किमी दूर एबी रोड़ पर नैनाबाद के पास हुए हादसे में उनकी कार डिवाईडर से टकराकर पलट गई। हादसे में उन्हें सिर में गंभीर चोट आई है और उनका इलाज शाजापुर अस्पताल मेें चल रहा है।
एडीएम सिंह इंदौर में अपने बेटे से मिलने गुरूवार को शिवपुरी से पहुंचे थे। शुक्रवार को अलसुबह वह इंदौर से शिवपुरी के लिए निकले थे। तभी शाजापुर के आगे सुबह करीब 6 बजे ड्रायवर ने अचानक बे्रक लगा दिए। जिससे गाड़ी पलट गई। ड्रायवर ने बताया कि हाईवे पर डिवाईटर पटटी लगी थी। उस पर उसकी नजर तेजी से पड़ी, जैसे ही उसने ब्रेक लगाकर गाड़ी को घुमाया गाड़ी पलट गई। हादसे में एडीएम बालौदिया को सिर में गंभीर चोट आई है। उन्हें शरीर के अन्य स्थानों पर भी चोटे आई हैं। हादसे के बाद ड्रायवर ने लोगों की मदद से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी शाजापुर अस्पताल पहुंच गए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top