शिवपुरी। युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत संचालित नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा कौमी एकता दिवस व विश्व शौचालय दिवस का आयोजन ग्राम सतनवाडाखुर्द में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी जी के चित्र पर मालार्पण से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह राजपूत, विशेष अतिथि शिवचरण धाकड़ व कार्यक्रम अध्यक्ष छोटे लाल का स्वागत कार्यक्रम संयोजक चन्दन सिंह धाकड़, एनवायव्ही शिवपुरी सौरभ भार्गव,पूरन सिंह आदि ने किया।
नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी के लेखाकार राजेन्द्र विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा आज देश भर में कौमी एकता दिवस के साथ साथ विश्व शौचालय दिवस का भी आयोजन किया जा रहा है। नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी भी आज सम्पूर्ण जिले में अपने ब्लॉक प्रभारियों युवा स्वयं सेवकों व युवा मण्डलों के सहयोग से कौमी एकता दिवस व विश्व शौचालय दिवस मना रहा है । राजेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा कि युवाओं को समाज में समानता लाने के लिए कार्य करना चाहिए इसके लिए हमें जातिवाद, छुआछूत, ऊचनीच जैसी मानसिकता को छोड़ने हेतु लोगों को प्रेरित करना होगा। एनवायव्ही सौरभ भार्गव ने कहा कि हमें घर घर शौचालय का निर्माण कराकर उनके उपयोग हेतु लोगों को जागरूक करना चाहिए। विशेष अतिथि शिवचरण धाकड़ ने कहा कि हम सभी में मानव धर्म सबसे बड़ा है और मानवता के लिए ही हम सबको आगे बढ़ना चाहिए। मुख्य अतिथि राजेन्द्र राजपूत ने कौमी एकता दिवस पर विचार रखते हुए कहा कि प्रकृति ने महिला सबको बराबर का हक़ दिया है, हवा, पानी, फल, प्रकाश आदि बराबर से ही सबको मिलते हैं फिर क्यों हम एक दूसरे में अन्तर मानते हैं हमें भी मिल जुल कर रहना चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए छोटे लाल ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र भी ग्रामीण युवाओं को एकता के सूत्र में बांधने का सराहनीय कार्य कर रहा है । अमर युवक मण्डल कांकर अध्यक्ष चन्दन सिंह धाकड़ ने कहा कि हम आज शपथ लें कि हम आपसी भाईचारा बढाने का कार्य करेंगे व घर घर में शौचालय का निर्माण कराकर उनके उपयोग हेतु लोगों को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को कौमी एकता की शपथ दिलाई गई।




