हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान रोड़ पर आज सुबह एक अज्ञात युवक की लाश पड़ी मिली, जिसका चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त था और उसके आस-पास खून बिखरा हुआ था। पास ही में एक पत्थर भी पड़ा मिला। जिस पर खून लगा होने के कारण पुलिस को आशंका है कि किसी ने उक्त पत्थर से उसको कुचल कर मौत के घाट उतारा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मृतक की शिनाख्ती के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार देहात पुलिस को सुबह करीब 8 बजे सूचना प्राप्त हुई कि कब्रिस्तान के पास खाली पड़े मैदान में झाडिय़ों के समीप एक युवक की लाश पड़ी मिली है। उसका सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है और उसका पेंट व अंडरवियर उतरी हुई है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने छानबीन की तो वहां समीप ही एक पत्थर पड़ा हुआ था, जिस पर खून के निशान थे। पुलिस को आशंका है कि कोई अज्ञात हत्यारोपी मृतक को लेकर वहां आए और उसको लेटाकर उसके चेहरे पर पत्थर से बार किए। पुलिस आशंका जाहिर कर रही है कि मृतक को बेहोशी की हालत में या फिर पहले से ही उसकी हत्या कर वहां लाया गया और इसके बाद उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हर एंगल से जांच कर रही है।


