पांच लाख का फर्शी पत्थर जब्त, माफिया फरार

MP DARPAN
0

50 सदस्यीय दो जांच दल गठित कर जंगल में उतारे, दूसरे दिन फर्शी पत्थर का परिवहन कराया

शिवपुरी। राजस्व भूमि में संचालित पत्थर खदानों की आड़ में माफिया जंगल से फर्शी पत्थर का उत्खनन कर रहा था। कई जगह से मिल रही शिकायत को देखते हुए विभाग ने 50-50 की संख्या में दो जांच दल गठित करके संबंधित क्षेत्र में उतार दिए। छापामार कार्रवाई की सूचना लगते ही माफिया तो गायब हो गए, लेकिन मौके से बड़ी मात्रा में फर्शी पत्थर जब्त किया गया है। करीब पांच लाख कीमत का फर्शी पत्थर जब्त करने के बाद विभाग ने दूसरे दिन गुरुवार को परिवहन कराया है। 

वन विभाग के एसडीओ करैरा एमके सिंह और सतनवाड़ा रेंजर इंदरसिंह धाकड़ के नेतृत्व में दो जांच दल गठित कर जंगल में उतारे। गढी बरौद, चिरकुंडा, डबिया, मोरई की डहर, अर्जुनगवां, खैरोना आदि स्थान पर जंगल में बड़ी मात्रा में फर्शी पत्थर का अवैध उत्खनन करके रखा मिला। दोनों टीमों को कार्रवाई के दौरान मौके पर पत्थर माफिया से जुड़ा कोई भी व्यक्ति नहीं मिला इसलिए टीम सिर्फ फर्शी पत्थर को जब्त करने तक सीमित रह गईं। हालांकि विभाग इस बार माफिया से निपटने के लिए पूरी तैयारी के साथ पहुंचा था। यदि ऐसे ही कार्रवाई जारी रही तो जंगल से अवैध फर्शी पत्थर उत्खनन पर लगाम लग सकती है। अधिकारियों के मुताबिक सभी फॉरेस्ट नाकों पर पहले से ज्यादा चौकसी बढ़ाई जाएगी। यदि बिना रॉयल्टी फर्शी पत्थर का परिवहन होते मिला तो वाहन को राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं अवैध पत्थर खदानों पर भी समय-समय पर छापामार कार्रवाई जारी रहेगी। जिला वनमंडलाधिकारी, लवित भारती ने बताया कि करीब एक हजार फर्शी पत्थर जब्त किया है। जिसकी नीलामी कराएंगे। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। नाकों पर भी चेकिंग बढ़ाई जाएगी। बिना रॉयल्टी वाहनों को राजसात करेंगे। 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top