बालकदास आश्राम पर संगीतमय रामकथा 17 से

MP DARPAN
0

नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। नरवर के प्राचीन  सिद्धेश्वर बालकदास आश्राम पर संगीतमय श्री रामकथा का भव्य आयोजन 17 दिसंबर गुरूवार को दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। कथा शाम 5 बजे तक चलेगी। 25 दिसंबर को पूर्णाहुति  के साथ 26 दिसंबर को भंडारा आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी आश्रम के महंत बालकदास महाराज ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। श्री रामकथा का आयोजन स्व. सावित्रीबाई की बर्सी के अवसर पर किया जा रहा है। रामकथा का वाचन पं. दीपक शास्त्री वृंदावन वालों के श्रीमुख से किया जाएगा। जिसके मुख्य यजमान श्री सिद्ध बाबाजी हनुमान जी महाराज और श्री ठाकुरबाबा जी हैं। बालकदास महाराज ने सभी  श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर श्री रामकथा रसपान करें। 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top