परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग ने लगाया नेत्र शिविर, 22 वाहन चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण

MP DARPAN
0

शिवपुरी।
परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय के कमरा नंबर 24 में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में मेडिकल कॉलेज के डॉ. रितु चतुर्वेदी द्वारा 22 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह ने कहा कि चालकों के नेत्र की समय-समय पर जांच एवं समुचित इलाज आवश्यक है। इस प्रकार की जांच से दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। जांच में शामिल सभी चालकों के नेत्र की जांच की जाएगी। चालकों के नेत्र की जांच मेडिकल कॉलेज के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. रितु चतुर्वेदी एवं उनकी टीम द्वारा की गई।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top