नपा भिंड में 15-20 वर्ष से कार्यरत वंचित दैवेभो कर्मचारियों को विनियमितीकरण की सूची में शामिल किया जाए: एडवोकेट गुडडू बाल्मीकि

MP DARPAN
0


नरवर (गणेश प्रसाद चीता)।
राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुडडू वाल्मीकि ने नगरपालिका भिंड में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारीयों एवं अन्य कर्मचारियों की समस्यायों के निराकरण के लिए कलेक्टर की अनुपस्थिति में संयुक्त कलेक्टर इकबाल मोहम्मद को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन के माध्यम से एडवोकेट गुडडू वाल्मीकि ने बताया है कि नगरपालिका भिंड के अधिकारियों द्वारा विनियमितिकरण की सूची मे कुछ 15-20 से कार्यरत सफाई कर्मचारीयों एवं अन्य कर्मचारियों के नाम नही है जिससे सम्बंधित कर्मचारियों का भविष्य अंधकार की ओर है उक्त 15-20 वर्ष से कार्यरत शेष कर्मचारियों को विनियमितिकरण की सूची में जोड़ा जाए तथा 10 वर्ष कार्य करने वाले कर्मचारियों को 1500 रूपये तथा 20 से कार्यरत कर्मचारियों को 2500 रूपये वेतन के अतिरिक्त विशेष भत्ता का भुगतान किया जाए। श्री वाल्मीकि ने कहा है कि मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार कर गरीब परिवार को हितों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए । इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष रुपेश पाथरे, जिला उपाध्यक्ष लालजीत करोसिया,बंटी पाथरे आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top