शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध व ओवरलोड वाहनों सहित यात्री बसों के विरूद्ध जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान आज आरटीआई रूप शर्मा द्वारा करैरा क्षेत्र में बकाया टैक्स, बिना परमिट वाले, ओवरलोड सहित अवैध रूप से संचालित वाहनों पर कार्रवाई कर राजस्व वसूला गया। वहीं कोलारस क्षेत्र में भी परिवहन अमले द्वारा ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की गई जो अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। आज चलाए गए चैकिंग अभियान के दौरान करैरा एवं कोलारस क्षेत्र में 55 वाहनों का चालान किया गया जिससे 1 लाख 32 हजार रूपए का राजस्व जमा करवाया गया। आरटीओ श्रीमती मधु सिंह ने बताया कि बिना परमिट के चल रही बसों को जप्त कर थाने में रखा गया है साथ ही निर्देशित किया गया है कि जो भी बस संचालक है वह शासन के निर्देशों के तहत जिला परिवहन विभाग के नियमों का पालन करें अन्यथा की स्थिति में संबंधित बस चालक के खिलाफ ना केवल कार्यवाही की जाएगी वरन कागजी दस्तावेजों और बस अनफिट होने पर उसे जब्त भी किया जा सकेगा। यह बस चैकिंग अभियान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के साथ-साथ मुख्य ग्वालियर, गुना, श्योपुर और झांसी मार्ग पर चलाया जाएगा जहां से निकलने वाली बसों को रोका जाकर उनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी और कमी पाए जाने पर संबंधित बस चालक व मालिक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही भी की जाएगी।
परिवहन विभाग ने चैकिंग के दौरान 55 वाहनों से वसूला 1 लाख 32 हजार का राजस्व
7:23 pm
0
शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध व ओवरलोड वाहनों सहित यात्री बसों के विरूद्ध जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान आज आरटीआई रूप शर्मा द्वारा करैरा क्षेत्र में बकाया टैक्स, बिना परमिट वाले, ओवरलोड सहित अवैध रूप से संचालित वाहनों पर कार्रवाई कर राजस्व वसूला गया। वहीं कोलारस क्षेत्र में भी परिवहन अमले द्वारा ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की गई जो अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। आज चलाए गए चैकिंग अभियान के दौरान करैरा एवं कोलारस क्षेत्र में 55 वाहनों का चालान किया गया जिससे 1 लाख 32 हजार रूपए का राजस्व जमा करवाया गया। आरटीओ श्रीमती मधु सिंह ने बताया कि बिना परमिट के चल रही बसों को जप्त कर थाने में रखा गया है साथ ही निर्देशित किया गया है कि जो भी बस संचालक है वह शासन के निर्देशों के तहत जिला परिवहन विभाग के नियमों का पालन करें अन्यथा की स्थिति में संबंधित बस चालक के खिलाफ ना केवल कार्यवाही की जाएगी वरन कागजी दस्तावेजों और बस अनफिट होने पर उसे जब्त भी किया जा सकेगा। यह बस चैकिंग अभियान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के साथ-साथ मुख्य ग्वालियर, गुना, श्योपुर और झांसी मार्ग पर चलाया जाएगा जहां से निकलने वाली बसों को रोका जाकर उनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी और कमी पाए जाने पर संबंधित बस चालक व मालिक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही भी की जाएगी।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें

