ग्राम पंचायत डोभा और बेशी के लिए सामुदायिक भवन स्वीकृत
पोहरी। मध्यप्रदेश में भाजपा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार में राज्यसभा सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कुशल मार्गदर्शन में राज्यमंत्री लोकनिर्माण विभाग सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के प्रयासों से पोहरी विधानसभा में विकास की एक नई इबारत लिखी जा रही है। राज्यमंत्री राठखेड़ा के प्रयासों से पोहरी विधानसभा को अभी तक करोड़ों के विकास की सौगातें मिल चुकी हैं। विकास के इस क्रम में पोहरी विधानसभा की ग्राम पंचायत बेशी और डोभा के लिए सामुदायिक भवन के रूप में नई सौगातें मिली हैं। राज्यमंत्री राठखेड़ा के प्रयासों से पंचायत राज संचालनालय मप्र द्वारा डोभा में 12 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण देहदे में कराया जाएगा जिसमें 10 लाख रुपए की लागत से भवन का निर्माण होगा तो वहीं 2 लाख रुपए की लागत से बाउण्डीबॉल बनाई जाएगी। इसी प्रकार ग्राम वैशी में भी 12 लाख रुपए की लागत से राठखेड़ा में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाएगा। सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने से दोनों ही ग्राम पंचायत के लोगों में हर्ष व्याप्त है और इसके लिए राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के प्रति आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा ने बताया कि शीघ्र ही सामुदायिक भवन निर्माण कार्य प्रारंभ कराए जाएंगे जिसके बाद गांव वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए सामुदायिक भवन का उपयोग कर सकेंगे। गांवों में भ्रमण के दौरान मैंने सामुदायिक भवन निर्माण की जरूरत को महसूस किया था और इसके बाद मेरे द्वारा प्रयास किए गए और स्वीकृति भी मिल गई।


