पड़ोसी के जागने पर बड़ी वारदात टली, सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुए बदमाश
कंजर गिरोह द्वारा वारदात की आशंका, पुलिस के खिलाफ व्यापारियों का फूटा गुस्सा
कुछ समय के लिए रहे बाजार बंद, मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी भूरिया
आश्वासन दिया जल्द होगा वारदात का खुलासा
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में हथियारबंद बदमाश कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में है। यह तीन दिन पहले शिवपुरी में न्यू शिव कॉलोनी में एक दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों की आमद और बदरवास में लगभग एक माह पहले वारदात करने के पूर्व बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ से नजर आ रहा था, लेकिन पुलिस सक्रियता न बढऩे से बदरवास में बीती रात लालचौक स्थित कनक ज्वैलर्स की दुकान में आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाश प्रतिष्ठान का शटर उचकाकर घुस गए जिनके चेहरे दुकान के सामने लगे सीसीटीव्ही कैमरे में स्पष्ट हुए हैं, लेकिन बदमाशों के दुकान में घुसने से और शटर उचकाने से पड़ोसी कल्याण सिंह यादव जाग गए और उन्होंने तेज आवाज में बदमाशों को ललकारा, लेकिन इसके बाद भी बदमाश दुकान में से डेढ़ लाख रूपए मूल्य के चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। दुकान और बाहर कुछ गहने बिखरी हुई अवस्था में मिले। यह अच्छा हुआ कि बदमाश दुकान में लगे दूसरे शटर तक नहीं पहुंच पाए। यदि वह दूसरा शटर उचकाकर भीतर प्रवेश कर जाते तो वह सोने के गहनों के काउंटर पर पहुंचते और एक बड़ी वारदात घटित हो जाती। सीसीटीव्ही कैमरे से स्पष्ट है कि बदमाश लगभग चार बजे कनक ज्वैलर्स में घुसे थे और 10 मिनट के भीतर ही जगार हो गई। बदमाशों के हुलिए से वह कंजर नजर आ रहे हैं और उनका मुंह ढका हुआ है तथा शरीर पर गर्म कपड़े पहने हुए हैं। उनकी उम्र 18 से 30 साल के लगभग नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार भागते-भागते बदमाशों ने उनका पीछा कर रहे लोगों पर गुलेल से प्रहार भी किए। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार उन्होंने गोली भी चलाई, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। इस वारदात के बाद कस्बे में व्यापारियों में आक्रोश छा गया और पुलिस निष्क्रियता के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। तत्पश्चात एडिशनल एसपी प्रवीण भूरिया और एसडीओपी अमरनाथ वर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही इस वारदात का खुलासा होगा तब कहीं जाकर व्यापारी बाजार बंद न करने के लिए सहमत हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरवास के हृदय स्थल लालचौक पर प्रतिष्ठित व्यापारी राघवेन्द्र उर्फ खैरू मित्तल की सोने चांदी ज्वैलरी की दुकान है। दुकान के पीछे ही वह निवास करते हैं और उनके घर का रास्ता दुकान से होकर ही जाता है। उनके प्रतिष्ठान में सोने और चांदी के आभूषणों के काउंटर अलग-अलग बने हुए हैं। दुकान के प्रवेश द्वार के बाद चांदी की ज्वैलरी है और इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से फिर उन्होंने लोहे का शटर लगाया है जिसके पीछे सोने का काउंटर बना हुआ है। दुकान के सामने ही नगर पंचायत की हाईमास्क लाइट लगी हुई है और दुकान में सीसीटीव्ही कैमरे भी हैं। सीसीटीव्ही कैमरे में स्पष्ट नजर आ रहा है कि आधा दर्जन से अधिक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए युवा बदमाश सब्बल लगाकर शटर को उचका रहे हैं और इसके बाद जैसे ही शटर ऊपर उठा वैसे ही बदमाश दुकान में घुसते हुए भी नजर आ रहे हैं। शटर की आवाज सुनकर पड़ोसी कल्याण सिंह यादव जाग गए और जब वह चिल्लाए तो बदमाश दुकान में से चांदी के गहने भागते-भागते लेकर नजर आए। व्यापारी का कहना है कि चांदी के काउंटर के बाद उनकी दुकान में एक शटर और लगा है और उस शटर को खोलने पर सोने का काउंटर शुरू होता है, लेकिन बदमाश वहां तक नहीं पहुंच पाए जिससे एक बड़ी वारदात टल गई। बदमाशों के भागने के बाद कल्याण यादव ने इसकी जानकारी दुकान के पीछे निवास कर रहे राघवेन्द्र मित्तल को दी। श्री मित्तल ने वहां लगे सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला तो उनमें 7 लोग दिखाई दे रहे हैं, जिनके पास हथियार हैं। पुलिस ने भी उक्त फुटेज देखने के बाद वहां छानबीन शुरू की। इस दौरान पुलिस को व्यापारियों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस के रात्रि गश्त के बाद भी इस तरह की घटना होना शर्मनाक है और इस घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा हो गया है। व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बदरवास के हृदय स्थल और थाने के पास स्थित है कनक ज्वैलर्स
व्यापारियों का पुलिस के प्रति इसलिए भी आक्रोश है, क्योंकि कनक ज्वैलर्स शहर के हृदय स्थल पर स्थित है और दुकान के बाहर हाईमास्क भी लगी हुई है। इसके अलावा थाने से दुकान की दूरी बमुश्किल 250 मीटर है। व्यापारियों का कहना है कि यदि हम इस बेहद सुरक्षित स्थान पर सुरक्षित नहीं हैं तो फिर सुरक्षा कहां मिलेगी।



