अशोकनगर-गुना में शीघ्र होगा रिंग रोड का निर्माण : सांसद डॉ. केपी यादव

MP DARPAN
0
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सांसद यादव


शिवपुरी।
विगत दिवस गुना लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. केपी यादव ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंटकर क्षेत्र के विकास कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराए जाने का अनुरोध किया। सांसद डॉ. केपी यादव ने केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी के समक्ष बहुप्रतीक्षित गुना, अशोकनगर रिंग रोड, देहरदा से भोपाल फोरलाइन तथा अशोकनगर से विदिशा मार्ग (टोल नाके) को फोर लाइन कराने आदि अधोसंरचनात्मक प्रस्तावित विकास कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराने का अनुरोध किया।
गौरतलब है कि मोदी सरकार देश भर में सड़कों का जाल तीव्रगति से बिछा रही है, उसी तारतम्य में वर्षों से विकास की राह देखते हुए गुना- अशोकनगर हेतु रिंग रोड की सौगात सांसद केपी यादव के प्रयासों से शीघ्र मिलने जा रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उक्त कार्यो को जल्द से जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया है।
रिंग रोड अशोकनगर के आगामी भविष्य में विकास का केंद्र बनेगी
रिंग रोड के निर्माण से नगर का यातायात बोझ कम होगा। साथ ही में शहर के बाहर औद्योगिक क्षेत्र का विकास हो सकेगा। भारी ट्रांसपोर्ट का  दबाव शहर से कम होगा, व नगर का विस्तार होगा। अशोकनगर से विदिशा मार्ग (टोल नाके) तक फोरलेन हो जाने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी। देहरदा से भोपाल तक फोनलेन हो जाने से शिवपुरी से सीधा भोपाल के लिए सुगम मार्ग होगा जिस पर शिवपुरी, कोलारस, लुकवासा, बदरबास, खतोरा, ईसागढ़ आदि क्षेत्र के नागरिकों का भोपाल से सीधा जुड़ाव हो सकेगा।  सांसद के प्रयासों से क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक आभार माना है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सांसद डॉ. केपी यादव को स्वलिखित पुस्तक "INDIA ASPIRES" उपहार स्वरूप भेंट की गई।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top