जल रोको अभियान के तहत नेहरू युवा केन्द्र ने दिलाई शपथ

MP DARPAN
0





शिवपुरी।
नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा कैच दी रैन के तहत राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवकों व युवा मण्डलों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में जल रोको जीवन बचाओ के तहत शपथ दिलाई जा रही है। नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी  के राजेन्द्र विजयवर्गीय के अनुसार नेहरू युवा केन्द्र संगठन के राज्य निदेशक आरएन त्यागी के मार्गदर्शन में व जिला युवा अधिकारी  एसएन जयन्त के संयोजन में जिले में जल शक्ति अभियान के तहत शपथ, रैली, संगोष्ठी आदि का आयोजन किया जा रहा है। राजेन्द्र विजयवर्गीय ने बताया कि जल रोको अभियान के तहत 1 जनवरी से 7 जनवरी तक शपथ कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में एनवायव्ही  पूनम शाक्य, सौरभ भार्गव, संगीता, मनोज रजक, राजकुमार कुशवाह, सुप्रिया भार्गव, प्रदीप, प्रवीण भारती, लवली श्रीवास्तव, परिमल, नीरज, डौली राठौर, संग्राम सिंह ललिता कोली आदि के सहयोग से आयोजित किये जा रहे हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top