इसके बाद भड़का तनाव, परिजनों ने थाने और हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम तब जाकर पुलिस चेती और की आरोपियों पर हत्या की कायमी, थाना प्रभारी की लापरवाही की होगी जांच
शिवपुरी। करैरा के टोड़ा पिछोर में एक बालिका के साथ गांव के युवकों द्वारा छेडख़ानी करने के बाद दो परिवारों के बीच हुए विवाद के बाद बुधवार को एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो मृतक के परिजनों ने थाने और हाईवे पर लाश रखकर जाम लगा दिया। इसके बाद पुलिस चेती और चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। आश्चर्य की बात यह रही कि पुलिस ने आरोपी पक्षों की ओर से मृतक पक्ष पर एफआईआर दर्ज कर ली। जबकि मृतक के परिवार की ओर से सिर्फ अदम चैक काटकर कार्रवाई समाप्त कर दी, जबकि वृद्ध को गंभीर चोटें आई थी। इस मामले में मंगलवार को जनसुनवाई में पीडि़त पक्ष पहुंचा था और एसपी को शिकायत की थी, जिस पर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने स्वयं फोन लगाकर करैरा थाना प्रभारी अमित भदौरिया को फोन लगाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लेकिन पुलिस ने फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की और इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। इस पूरे मामले को एसपी राजेश सिंह चंदेल ने गंभीरता से लिया है और थाना प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। एसपी का कहना है कि जांच के बाद अगर थाना प्रभारी की लापरवाही उजागर होगी तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एक किराने की दुकान पर सामान लेने गई बालिका के साथ गांव के सुंदर जाटव ने शराब के नशे में छेड़छाड़ कर दी। जिससे पीडि़त बालिका के परिवारजन वहां आ गए और आरोपी को रोका तो आरोपी ने बालिका के भाई की मारपीट कर दी। बाद में उसके अन्य साथी भी वहां आ गए और पूरे परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने बालिका के दादा रामदयाल जाटव को लाठी और लुहांगी से हमला कर दिया । जिससे रामदयाल को गंभीर चोटें आईं। वहीं आरोपियों ने उनके घर पर पथराव कर उनकी बाइक तोड़ दी और वह बाइक अपने साथ ले गए। इस मामले में दोनों पक्ष थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने मारपीट करने वालों की ओर से फरियादी पक्ष पर ही उल्टा मामला दर्ज कर लिया। जबकि फरियादी पक्ष की ओर से अदम चैक काटकर उन्हें थाने से भगा दिया । जबकि रामदयाल जाटव को गंभीर चोटें आई थी और वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था। इंसाफ न मिलने के कारण पीडि़त परिवार के सदस्य मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में शिवपुरी एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी शिकायत एसपी राजेश सिंह चंदेल से की। लेकिन पुलिस ने इसके बाद भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया और बुधवार को रामदयाल जाटव की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने एफआईआर करने में आनाकानी की तो परिजनों ने थाने का घेराव कर हाईवे जाम कर दिया। काफी देर तक चले इस हंगामे के बाद पुलिस ने सुंदर जाटव, अर्जुन जाटव, अवध जाटव, हरज्ञान जाटव के खिलाफ भादवि की धारा 302, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। यह कार्रवाई मृतक रामदयाल जाटव के पुत्र महेश कुमार जाटव निवासी सिद्धपुरा टोड़ा पिछोर पर की फरियाद पर से की गई है।
इनका कहना है
मंगलवार को कुछ महिलाएं शिकायत करने आई थी, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया था कि उनके परिवार के वृद्ध की हालत गंभीर है। चूकि छेड़छाड़ से मामला जुडा हुआ है, इसलिए थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। लेकिन झगड़े में घायल वृद्ध की मौत हो गई। इसके बाद मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर मृतक का पीएम कराया गया है। वहीं यह ज्ञात हुआ है कि पुलिस ने मृतक के परिवार की ओर से अदम चैक काटा है। जिसकी जांच कराई जाएगी। अगर जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
राजेश सिंह चंदेल, एसपी शिवपुरी



