गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया सफाईकर्मियों का सम्मान

MP DARPAN
0

पूर्व पार्षद के नेतृत्व में गृहमंत्री का हुआ भव्य स्वागत  

 



नरवर (गणेश प्रसाद चीता)।
चूनगर फाटक बाहर काली माता मंदिर के पास सफाई कर्मचारियों के सम्मान समारोह में गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। वार्ड क्रमांक 3 के पूर्व पार्षद रविंद्र बाल्मीक में गृहमंत्री डॉ. मिश्रा का जोरदार स्वागत किया। स्वागतकर्ताओं में पार्षद के साथ पूर्व पार्षद चप्पे उर्फ हरकुशिन, बंटी बाल्मीक, प्रदीप बाल्मीक, रोहित उर्फ गोटू बाल्मीक, सफाई मेठ रवि करौसिया, प्रदीप मेठ, प्रदीप धौलपुरिया, काशीप्रसाद मेठ, मुकेश मेठ, अरविंद बाल्मीक, राजेश मेठ, रंजीत मेठ, राजेंद्र बाल्मीक, आकाश मेठ, बडौनी, पेटू उर्फ अमित वडौनी, नीरज बाल्मीक, अरविंद बाल्मीक, संजू करौसिया, वीरेंद्र बाल्मीक, अमर बाल्मीक, पिप्प्ल बाल्मीक, प्रमोद उचाडिया, अशोक खरे, रामचरन मोरे, नीरज मेट, प्रभूदयाल मोरे, अर्जुन मोरे, अनिल गांचले,  अशोक किलेदार, गोपाल बाल्मीक, राजू चौहान बाल्मीक, जिम्मी चौहान बाल्मीक, हेमंत बाल्मीक एवं समस्त बाल्मीक समाज मौजूद रहा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top