नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ग्राम सोन्हर के तत्वाधान में आज जन अभियान परिषद् द्वारा चयनित नदी "बरूआ नाला"के तट पर स्थित बरूआ वाले हनुमान जी के मंदिर के पास वृक्ष त्रिवेणी (पीपल , बरगद, नीम) का रोपण स्थानीय नयागांव की वयोवृद्ध महिला शान्ति बाई के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जन अभियान परिषद् के विकास खंड समन्वयक महेश सिंह परिहार ने संबोधित करते हुए कहा कि इस समय ग्लोबल वार्मिंग की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से जल का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। विद्वानों का मत है कि अगला विश्व युद्ध पानी की कमी के कारण हो सकता है।
इस भयंकर समस्या को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री और जन अभियान परिषद् के अध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने तय किया है कि हर माह की 10 और 25 तारीख को वृक्ष त्रिवेणी का रोपण किया जाएगा। मध्य प्रदेश की जनता पूरी दुनिया को पौधरोपण में एक अच्छा अनुकरणीय संदेश दे सकता है। अत: अगर आप तीसरा विश्व युद्ध टालना चाहते हैं तो अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाएं। जल स्रोत के किनारे खेती न करें हो सके तो अधिक से अधिक संख्या में फलों के पेड़ लगाएं। इस अवसर पर सामुदायिक नेतृत्वकर्ता अंकित राजपूत, सतेंद्र सिंह, प्रदीप साहू, अजय राजपूत, मुनेन्द्र राजपूत, रूपेश राजपूत सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।


