विजय बहादुर ने संभाला भाण्डेर नगर परिषद में सीएमओ का पदभार

MP DARPAN
0

नगर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता : सीएमओ 


भाण्डेर (गणेश प्रसाद चीता)।
सबलगढ़ से स्थानांतरित होकर आए विजय बहादुर ने नगर परिषद भाण्डेर में सीएमओ का पदभार मंगलवार को संभाल लिया है। पिछले चार माह से भाण्डेर नगर परिषद में सीएमओ का पद रिक्त था। चार्ज लेने के बाद सीएमओ विजय बहादुर से सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। सीएमओ विजय बहादुर ने कहा कि नगर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। सभी अधिकारी व कर्मचारी समन्वय से काम करें तथा उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि शिवरात्रि से पहले नगर की सभी स्ट्रीट लाइटें चालू की जाएं जिससे नगर में रात्रि के समय अंधेरा दूर हो तथा नगर में साफ सफाई नियमित रूप से की जाए जिससे नगर स्वच्छ बना रहे। सीएमओ विजय बहादुर का वरिष्ठ पत्रकार गणेश प्रसाद चीता सहित नगर परिषद के स्टाफ ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर वरिष्ठ पत्रकार गणेश प्रसाद चीता नरवर, सुरेश राजौरिया एकाउण्टेंट, गौरव सैन, विनीता मैडम, राजेन्द्र दरोगा, वीरेन्द्र मेट, वीरू बाल्मीक, अखिलेश अहिरवार, रामस्वरूप, भगवान दास, हरिओम साहू, मुन्ना मंसूरी, उतम नरवारे, लल्ला पमार, वीरू बाल्मीक, गौरीशंकर ड्राइवर, नवीष खां, नरेश मौर्य, शंकर, खन्ना, लल्लूराम, गौरव सेंगर, नस्सू खां, अशोक, भगवानदास, हरदास कुशवाह, महेश बाल्मीकि, नीरज, गोलू बाल्मीक, हिम्मत सिंह, विकास सहित समस्त बाल्मीकि समाज उपस्थित था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top