-श्री शुक्ल की सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी बिदाई
शिवपुरी। शासकीय हाई स्कूल करमाजकलां जिला-शिवपुरी में पदस्थ शिक्षक प्रेमप्रकाश शुक्ल की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय में एक बिदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विद्यालय के स्टाफ ने उन्हें फूल माला, गुलदस्ता, शॉल, श्रीफल भेंटकर भावभीनी बिदाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक व स्टाफ सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है, इसे हमें सहर्ष स्वीकार करना चाहिए। सेवानिवृत्ति जीवन का एक महत्वपूर्ण परिवर्तन है यानि एक बेहतर और नये तरीके से जीवन जीने की शुरूआत करने का। मेरे लिए शिक्षक के रूप में शासन के साथ-साथ समाज की 39 वर्ष सेवा करना सौभाग्य की बात है, लेकिन इस सौभाग्य को प्राप्त करने के लिए कई लोगों का साथ अविस्मरणीय है जिन्होंने हमेशा ही मुझे प्रत्साहित किया जिससे मैं शासन और समाज की सेवा जैसा महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण निष्ठा से करने में सफल हो सका हूं। इसमें मुझे शासन व समाज का संपूर्ण सहयोग हमेशा ही मिलता रहा, जिनका मैं हृदय से हमेशा ही आभारी रहूंगा।


