शिवपुरी। युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निदेशानुसार नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा जल शक्ति मिशन के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कैच दी रैन कार्यक्रमों का आयोजन जिला युवा अधिकारी एसएन जयन्त के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। कैच दी रैन के तहत जिले के चयनित ग्रामों में नारा लेखन, पोस्टर लगाना, संगोष्ठी, रेली, खेल, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक व बैवनार आदि के माध्यम लोगों को जल बचाओ के लिए जागरूक किया जा रहा है नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी के कार्यक्रम सहायक राजेन्द्र विजयवर्गीय ने बताया कि कैच दी रैन के तहत साहस युवा मण्डल नरवर के अध्यक्ष राकेश लक्षकार के नेतृत्व में नरवर, चकरामपुर, निजामपुर आदि ग्रामों में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों को पानी के महत्व, उसके सरक्षण के बारे में बताया गया। राकेश लक्षकार द्वारा ग्रामीण जनों को वर्षा का पानी रोकने, सोखता गड्ढा निर्माण आदि के बारे जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटकों में एनवायव्ही राजकुमार कुशवाह व चकरामपुर की कला मण्डली विशेष सहयोग दिया गया।
नेहरू युवा केन्द्र ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जल बचाओ के प्रति जागरूक
6:11 pm
0
शिवपुरी। युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निदेशानुसार नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा जल शक्ति मिशन के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कैच दी रैन कार्यक्रमों का आयोजन जिला युवा अधिकारी एसएन जयन्त के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। कैच दी रैन के तहत जिले के चयनित ग्रामों में नारा लेखन, पोस्टर लगाना, संगोष्ठी, रेली, खेल, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक व बैवनार आदि के माध्यम लोगों को जल बचाओ के लिए जागरूक किया जा रहा है नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी के कार्यक्रम सहायक राजेन्द्र विजयवर्गीय ने बताया कि कैच दी रैन के तहत साहस युवा मण्डल नरवर के अध्यक्ष राकेश लक्षकार के नेतृत्व में नरवर, चकरामपुर, निजामपुर आदि ग्रामों में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों को पानी के महत्व, उसके सरक्षण के बारे में बताया गया। राकेश लक्षकार द्वारा ग्रामीण जनों को वर्षा का पानी रोकने, सोखता गड्ढा निर्माण आदि के बारे जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटकों में एनवायव्ही राजकुमार कुशवाह व चकरामपुर की कला मण्डली विशेष सहयोग दिया गया।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें


