मुख्यमंत्री के आव्हान पर बजा सायरन, अधिकारियों ने दुकानों पर खुद बनवाए दो गज की दूरी के गोले

MP DARPAN
0


नरवर (गणेश प्रसाद चीता)।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर नगर परिषद नरवर एवं पुलिस प्रशासन ने सुबह 11 बजे सायरन बजाकर लोगों को मास्क लगाने एवम सोशल डिस्टेंसिग के लिए नगर वासियों को प्रेरित किया गया। नगर परिषद प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन द्वारा नरवर नगर के बाजारों में मास्क लगाने की हिदायत दी गयी तथा बिना मास्क के लोगों को मास्क लगाया गया एवम सभी दुकानदारों से अपने-अपने प्रतिष्ठान के सामने दो गज की सामाजिक दूरी के गोले बनाने की अपील के साथ खुद भी संतोष सैनी मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने नगर परिषद के स्टॉफ के साथ तथा पुलिस स्टाफ के साथ नगर में दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के गोले बनाए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top