नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। भारतीय मजदूर संघ सफाई कामगार मोर्चे के जिला महामंत्री रमेश बाल्मीक ने प्रेस को जारी एक बयान में बताया है कि अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज द्वारा सीताराम खरे वरिष्ठ समाजसेवी को राष्ट्रीय सचिव एवं संभागीय प्रभारी ग्वालियर चंबल संभाग बनाया गया है जिससे बाल्मीक समाज में हर्ष व्याप्त है। वार्ड क्रमांक 1 जनकताल में सफाई कर्मचारी महिला एवं पुरुषों द्वारा उनका स्वागत किया गया। वहीं वार्ड क्रमांक 4 मेवाती मोहल्ला बहोड़ापुर में भव्य स्वागत किया गया। विगत दिवस पड़ाव महर्षि बाल्मीक मंदिर पर वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा स्वागत कार्यक्रम रखा गया। सीताराम खरे की नियुक्ति पर बाल्मीक समाज द्वारा बधाईयां दी गई एवं भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में वरिष्ठ समाजसेवी अशोक बाल्मीक, वरिष्ठ समाजसेवी कमल घेंघर, नारायण करोसिया, एडवोकेट जयराज सिंह चौहान, राजेन्द्र मौर्य, विशन पारछे, वीरेन्द्र करोसिया, गुलाब घारोन, सोनू दौदेरिया, दिलीप, रणवीर, रघुवीर दीवान, अनिल बनाफल, ब्रजमोहन खरे, अनिल धौलकर, ऋषिराज चौहान, मनोज टांक, कृष्णपाल मेहता, दयाचंद, पप्पू चौहान, गोपाल चंडारिया, चंदन डागोर, अजय कुमार, गोविन्द खरे, मनोज चंडारिया, अशोक धवल, सोनू बाल्मीक, रामकुमार सारईंया, हरी तातिया, राहुल गुलरिया, विजय, अशोक चौहान, राजू चौधरी, अरूण गौहर, कमल धवल, विनोद पथरोल, रोहित धवल, सौरभ बाल्मीक आदि शामिल हैं।
सीताराम खरे बने भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के राष्ट्रीय सचिव एवं संभागीय प्रभारी, बाल्मीक समाज ने किया भव्य स्वागत
9:09 am
0
नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। भारतीय मजदूर संघ सफाई कामगार मोर्चे के जिला महामंत्री रमेश बाल्मीक ने प्रेस को जारी एक बयान में बताया है कि अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज द्वारा सीताराम खरे वरिष्ठ समाजसेवी को राष्ट्रीय सचिव एवं संभागीय प्रभारी ग्वालियर चंबल संभाग बनाया गया है जिससे बाल्मीक समाज में हर्ष व्याप्त है। वार्ड क्रमांक 1 जनकताल में सफाई कर्मचारी महिला एवं पुरुषों द्वारा उनका स्वागत किया गया। वहीं वार्ड क्रमांक 4 मेवाती मोहल्ला बहोड़ापुर में भव्य स्वागत किया गया। विगत दिवस पड़ाव महर्षि बाल्मीक मंदिर पर वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा स्वागत कार्यक्रम रखा गया। सीताराम खरे की नियुक्ति पर बाल्मीक समाज द्वारा बधाईयां दी गई एवं भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में वरिष्ठ समाजसेवी अशोक बाल्मीक, वरिष्ठ समाजसेवी कमल घेंघर, नारायण करोसिया, एडवोकेट जयराज सिंह चौहान, राजेन्द्र मौर्य, विशन पारछे, वीरेन्द्र करोसिया, गुलाब घारोन, सोनू दौदेरिया, दिलीप, रणवीर, रघुवीर दीवान, अनिल बनाफल, ब्रजमोहन खरे, अनिल धौलकर, ऋषिराज चौहान, मनोज टांक, कृष्णपाल मेहता, दयाचंद, पप्पू चौहान, गोपाल चंडारिया, चंदन डागोर, अजय कुमार, गोविन्द खरे, मनोज चंडारिया, अशोक धवल, सोनू बाल्मीक, रामकुमार सारईंया, हरी तातिया, राहुल गुलरिया, विजय, अशोक चौहान, राजू चौधरी, अरूण गौहर, कमल धवल, विनोद पथरोल, रोहित धवल, सौरभ बाल्मीक आदि शामिल हैं।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें