नगर परिषद नरवर ने चलाया रोको टोको अभियान, लोगों को दी मास्क पहनने की समझाइश

MP DARPAN
0



नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। 
नगर परिषद नरवर द्वारा नगर में रोको टोको अभियान चलाया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी अंकुर रवि गुप्ता, तहसीलदार श्रीमती रुचि अग्रवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष सैनी एवं एसआई भगवान लाल सहित नगर परिषद का संपूर्ण अमला  मुख्य बाजार से होते हुए आम नागरिकों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की समझाइश दी। 

उनके द्वारा लोड़ी माता परिसर में  मास्क वितरण कर चालानी कार्रवाई की गई। चालानी कार्रवाई में लोगों को मास्क लगाने हेतु हिदायत दी गई तथा उक्त अभियान के अंतर्गत लोड़ी माता परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क वितरण किए गए तथा उनसे अनुरोध किया गया कि मंदिर में दर्शन करने के पूर्व मास्क लगाकर आना अनिवार्य है। इसके साथ में नगर के किराना एवं अन्य व्यवसायियों की दुकान के सामने गोले बनाए गए तथा अभियान दुहाई चौक पर भी चालानी कार्यवाही की गई। चालानी कार्रवाई में 1100 रुपये वसूले गए। मास्क संबंधी अभियान निरंतर जारी रहेगा। मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा अपील की गई कि सभी लोग अपनी सुरक्षा करें एवं दूसरों की सुरक्षा में अपना सहयोग प्रदान करें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top