विपदा के समय ही होती है जनप्रतिनिधि की संवेदनशीलता की पहचान

MP DARPAN
0

कोरोना काल में पूरी तन्मयता के साथ यशोधरा राजे जुटीं हैं जनसेवा में 


शिवपुरी।
विश्वभर में फैला कोरोना संक्रमण समूची मानवता पर एक बड़ी त्रासदी है। जिसने लाखों लोगों को असमय काल कवलित कर दिया है और मानवीय रिश्तों में भी दूरी पैदा कर दी है। चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है। अपने भी डर से ही सही पराए हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी विरले लोग हैं जिनका पूरा ध्यान इस कठिन समय में सिर्फ लोगों की सेवा पर केन्द्रित है। शिवपुरी ही नहीं बल्कि पूरे ग्वालियर अंचल में, पिछले कई महीनों से शिवपुरी की विधायक एवं सिंधिया राजघराने की बेटी यशोधराराजे सिंधिया के नेतृत्व में राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट द्वारा ऐसा ही सकारात्मक बदलाव लाया जा रहा है। सेंटर फॉर डेवलपमेंट की ओर से कोरोना पीडि़तों एवं समाज के अन्य वंचित तबके के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई कार्य किए गए हैं जिनमें गरीबों को घर-घर पहुंचाकर नि:शुल्क राशन वितरण भी शामिल है। इसके अलावा, अन्य समाजसेवी संस्थाओं को भी सेवा के इस संकल्प से जोड़ते हुए, इस सेंटर द्वारा डॉक्टर की सलाह पर घर में ही रहकर कोरोना से जूझ रहे व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की व्यवस्था की जा रही है। इस तारतम्य में शिवपुरी में आरवीआरएससीडी द्वारा ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बैंक की स्थापना की है। इस पुनीत कार्य में भाजपा के कार्यकर्ता व समाजसेवियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यशोधरा राजे सिंधिया को कोरोना संकट के प्रबंधन के लिए दतिया एवं शिवपुरी का प्रभारी मंत्री भी नियुक्त किया है। प्रभारी मंत्री नियुक्त होते ही यशोधरा राजे ने सर्वप्रथम शिवपुरी जिला अस्पताल में मेडिकल सुविधाओं को चाक-चौबन्द करने पर ध्यान दिया, अत्याधुनिक सुविधा-सम्पन्न आईसीयू और ऑक्सीजन यूनिट की व्यवस्था करवाई। समय रहते इन सुविधाओं के उपलब्ध हो जाने के कारण शिवपुरी में रिकवरी दर बढ़ी और ज्यादा लोगों की मृत्यु नहीं हुई। इस व्यापक प्रबंधन को सफल बनाने में एक ओर जहां यशोधरा राजे सिंधिया का राजनैतिक रसूख़ काम आया वहीं दूसरी ओर देश के बड़े औद्योगिक घरानों और राजनीतिक गलियारों में उनकी व्यक्तिगत पहुंच और प्रभाव का जादू भी चला। शासकीय इंतज़ामों के साथ-साथ, सामाजिक स्तर पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट की ओर से भी सघन प्रयास किए गए जो आज भी जारी हैं। शिवपुरी जिला अस्पताल के साथ-साथ पूरे नगर की नालियों, मुक्तिधाम और सड़कों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, सैनिटाइजर एवं कीटनाशक दवाओं का नियमित छिड़काव किया जा रहा है। यशोधरा राजे सिंधिया के मार्गदर्शन में दवाइयों, अटेंडरों व नर्सिंग स्टाफ के लिए पीपीई किट्स, जिला अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के लिए एन-95 मास्क, फेस शील्ड और ऐसे इंजेक्शनों का भी नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है जो बाजार में उपलब्ध नहीं हैं। यशोधरा राजे सिंधिया की ओर से आपूर्तिकर्ता कम्पनियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कोई भी इंजेक्शन चाहे कितना भी महंगा हो अगर उससे जान बचती है तो उसका भुगतान ट्रस्ट की ओर से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इन सुविधाओं का लाभ दतिया और ग्वालियर के मरीज़ भी उठा रहे हैं। ग्वालियर में भर्ती शिवपुरी के मरीज़ों के लिए आगरा से ब्लैक फंगस के इंजेक्शन और इंदौर से खून पतला करने के 600 इंजेक्शन मंगाए गए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने यशोधरा राजे के निर्देश पर वेक्सीनशन को बढ़ावा देने के लिए शिविरों (कैम्पस) के आयोजन किये। कोरोना संकट को हमने एक चुनौती के रूप में लिया है और हम यह लड़ाई जीतेंगे जरूर, यह भरोसा दिलाने के साथ-साथ यह पूछे जाने पर कि वह कौन-सी प्रेरणा है जो उन्हें सेवा की इस राह पर चलने का साहस देती है। यशोधरा राजे सिंधिया थोड़ा मुस्कुराती हैं और कहती हैं- यह सेवा नहीं, मेरा अपना काम है। मैं अपने लोगों की मुसीबत की घड़ी में बस उनका साथ दे रही हूं क्योंकि मेरी मां राजमाता सिंधिया ने सिखाया था कि जो संकट में साथ दे वही अपना है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top