लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान के चलते ठेकेदार ठेका लेने से कतरा रहे थे, आबकारी विभाग के विशेष प्रयास के बाद फर्म नवीनीकरण के लिए हुई राजी
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में शराब का ठेका इस बार फिर वीनम ट्रेडर्स फर्म के द्वारा लिया गया है। ठेकेदार ने शासन के नियमानुसार 10 प्रतिशत राशि बढ़ाकर यह ठेका हासिल किया है। हालांकि फर्म पिछले वर्ष लॉकडाउन के कारण नुकसान में पहुंच गई थी और इस बार शासन ने राजस्व की बढ़ोत्तरी को दृष्टिगत रखते हुए 10 प्रतिशत का इजाफा कर ठेकों का नवीनीकरण करने का निर्णय लिया था जिस पर शिवपुरी के ठेकेदार ठेका लेने के लिए राजी नहीं थे ऐसी स्थिति में आबकारी आयुक्त राजीवचंद दुबे, उपायुक्त नरेश चौबे ने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल को ठेकेदारों को ठेका लेने के लिए राजी करने की कमान सौंपी जिस पर अधिकारीद्वय ने जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ और उप जिला आबकारी अधिकारी आरएस राणा को ठेकेदारों को समझाने का जिम्मा सौंपा और जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ ने वीनम ट्रेडर्स फर्म के मालिक सहित आबकारी विभाग के ग्वालियर चंबल संभाग के ठेकेदार लक्ष्मीनारायण शिवहरे के साथ चर्चा की और उन्हें समझा-बुझाकर ठेका नवीनीकरण हेतु राजी किया।
इस दौरान ठेकेदार ने पिछले वर्ष हुए नुकसान का हवाला दिया, लेकिन अधिकारी श्री धाकड़ और उप जिला आबकारी अधिकारी श्री राणा द्वारा उन्हें बताया गया कि नवीनीकरण से सरकार को होने वाली राजस्व की हानि बच सकेगी और कोरोना काल में सरकार को मिलने वाला यह राजस्व आमजन की सहायता में काम आएगा। अधिकारियों के निर्देश पर फर्म संचालक ने 10 माह के लिए 10 प्रतिशत राशि बढ़ाकर 172 करोड़ रूपए में ठेका नवीनीकरण कराया। जिसमें जिले की 114 दुकानें शामिल हैं जिनमें 22 दुकान अंगे्रजी शराब और 92 दुकानें देशी शराब की हैं। ठेकेदार द्वारा नवीनीकरण की स्वीकृति देने के बाद आबकारी विभाग ने प्रस्ताव बनाकर जिला समिति को प्रेषित किया जिसमें कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश सिंह चंदेल और जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा ने ठेका स्वीकृत करने की अनुमति दी।


