नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। नगर परिषद नरवर द्वारा कोरोना महामारी को रोकने के लिए एवं नगर में कोरोना महामारी से निजात दिलाए जाने हेतु नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष सैनी एवं निकाय के संपूर्ण अमले के साथ वार्ड में भ्रमण कर दवाई का आयुषी काढ़ा वितरण कार्य किया जा रहा है जिससे कोरोना महामारी को नियंत्रण में किया जा सके। आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा वार्ड क्रमांक 9 मानकपुर, पोहा, वार्ड क्रमांक 8 में दवाई वितरण कर सभी से संपर्क किया गया एवं सभी से दवाई समय पर लेने एवं काड़ा पीने के लिए विधि बताई गई एवं जल्दी स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की गई। नगर परिषद का स्टाफ अरविंद्र, जावेद, सुरेश चौरसिया, रामकिशन कुशवाहा, सतीश बाथम आदि लोग उपस्थित रहकर वितरण का कार्य संपन्न किया गया।
सीएमओ सैनी ने नगर के वार्डों में आयुष काढ़े का वितरण किया
4:29 pm
0
नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। नगर परिषद नरवर द्वारा कोरोना महामारी को रोकने के लिए एवं नगर में कोरोना महामारी से निजात दिलाए जाने हेतु नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष सैनी एवं निकाय के संपूर्ण अमले के साथ वार्ड में भ्रमण कर दवाई का आयुषी काढ़ा वितरण कार्य किया जा रहा है जिससे कोरोना महामारी को नियंत्रण में किया जा सके। आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा वार्ड क्रमांक 9 मानकपुर, पोहा, वार्ड क्रमांक 8 में दवाई वितरण कर सभी से संपर्क किया गया एवं सभी से दवाई समय पर लेने एवं काड़ा पीने के लिए विधि बताई गई एवं जल्दी स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की गई। नगर परिषद का स्टाफ अरविंद्र, जावेद, सुरेश चौरसिया, रामकिशन कुशवाहा, सतीश बाथम आदि लोग उपस्थित रहकर वितरण का कार्य संपन्न किया गया।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें



