सीएमओ सैनी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तहसील एवं जनपद को कराया सेनेटाइज

MP DARPAN
0


नरवर (गणेश प्रसाद चीता)।
नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष सैनी द्वारा शहर को लगातार सैनिटाइजेशन किया जाकर कोरोना महामारी से निजात दिलाने हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सैनी द्वारा नरवर में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहसील जनपद एवं शहर को सेनेटाइज का कार्य किया गया। इस हेतु फायरबिग्रेड वाहन चालक सुरेश शर्मा के द्वारा फायर वाहन से लगातार सैनिटी सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा नवीन बस स्टैंड, लोड़ी माता परिसर जो वार्ड रेड जोन में उसको भी सैनिटाइजेशन किया जा रहा है जिससे वह यलो जोन में आ सके और यलो के बाद ग्रीन जोन में आ सके। मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई कि घरों पर ही रहें एवं कोविड-19 का टीका अवश्य लगाएं तथा खुद की सुरक्षा करें तथा दूसरों की सुरक्षा में अपना सहयोग प्रदान करें कोराना को हराना है इस महामारी को जड़ से मिटाना है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top