सीएमओ सैनी ने आम नागरिकों से की अपील, वैक्सीन लगवाएं, खुद सहित नगर को सुरक्षित रखें

MP DARPAN
0


नरवर (गणेश प्रसाद चीता)।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष सैनी द्वारा एक वार्ता में बताया गया कि नरवर में कोरोना पेशेंट की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है तथा कोरोना पेशेंट  स्वस्थ हो रहे हैं नगर नरवर को संपूर्ण स्वस्थ बनाए जाने हेतु उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए केश शिल्पी अर्थात जो कटिंग का कार्य करते हैं जैसे कि भोजन बनाने वाली महिलाएं घरेलू कामकाजी महिलाएं फ्रिज कूलर टीवी पंखा सुधारने वाले मैकेनिक एवं सब्जी बेचने वाले हाथ ठेला चालक आदि सभी लोगों से विनम्र अनुरोध है कि वह वैक्सीन लगवाएं एवं खुद को सुरक्षित रखें तथा नगर को सुरक्षित रखने में अपना सहयोग प्रदान करें जिससे कि इस महामारी से आम नागरिकों को एवं अपने नगर को बचाया जा सके उन्होंने आम नागरिकों से मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंशन का पालन करने का भी अनुरोध किया किल करो ना को हराना है तो यह सब आवश्यक कार्य करना अति आवश्यक है विनम्र अपील के साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने सभी से अनुरोध किया कि खुद सुरक्षित रहें एवं अपने शहर अपने जिले एवं अपने प्रदेश को सुरक्षा प्रदान करने में सहयोग प्रदान करें।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top