सांसद विवेक शेजवलकर ने हिंदू जागरण मंच के कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

MP DARPAN
0

हिन्दू जागरण मंच की टीम का कार्य वंदनीय : जसमंत जाटव



नरवर (गणेश प्रसाद चीता)।
ग्वालियर के लोकप्रिय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने रविवार को दोपहर नरवर चिकित्सालय पहुंचकर निरीक्षण किया तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिए लिया तथा बीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात गुडद मंदिर नरवर के प्रांगण में हिंदू जागरण मंच के स्वयंसेवकों को कोरोना महामारी में सेवा परमो धर्मा के मूल मंत्र पर बढ़ चढ़कर कार्य करने वाले स्वयंसेवकों का माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने हिंदू जागरण मंच के सेवा समर्पण भाबी कार्य में जुटे स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कोरोना जैसी त्रासदी में जनसेवा का आप का भाव वंदनीय है। 

इस सेवा कार्य को निरंतर निरंतर करते रहने के लिए ईश्वर आपको शक्ति प्रदान करें, जिस प्रकार सैनिक बॉर्डर पर देश की रक्षा करते हैं वैसे ही हमारे हिन्दू जागरण मंच के कोरोना योद्धाओं ने भी सैनिकों की भांति कार्य किया है। सेवा ही संगठन के भाव के तहत हमको इन समाज सेवकों को सम्मानित करते हुए  हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं। कायक्रम की अध्यक्षता कर रहे करैरा के पूर्व विधायक जसवंत जाटव ने हिंदू जागरण मंच के सेवा समर्पण सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी टीम ने मानवता की सेवा के लिए जो कार्य किया है वह अतुलनीय व वंदनीय है, मैं आपके सेवा और सम्मान की सराहना करता हूं। कार्यक्रम में सांसद शेजवलकर जी एवं विधायक जसवंत जाटव के द्वारा संतोष शर्मा जिला स्वावलंबन आयाम प्रमुख, अवनीश भार्गव जिला महामंत्री, उदयवीर बस जिला उपाध्यक्ष हिंदू जागरण मंच, यशपाल सिंह रावत जिला मंत्री, नरोत्तम शर्मा अध्यक्ष थाना इकाई नरवर, अनुराग गौर महामंत्री थाना इकाई नरवर, विजय भदोरिया स्वयंसेवी जिला उपाध्यक्ष शासकीय अध्यापक संगठन, मयंक भार्गव युवा वाहिनी प्रमुख नरवर,कुंज राठौर स्वयंसेवक, महेश पांडे स्वयंसेवक, अनिल भार्गव स्वयंसेवक, राजू बाथम स्वयंसेवक, नवदीप गुजेला स्वयंसेवक, पूर्व मंडल अध्यक्ष नवल सिंह गुर्जर, नरवर सतनवाड़ा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जसपाल सिंह बैस, को शाल ओढ़ाकर इस अवसर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नवल सिंह गुर्जर के द्वारा किया गया। सम्मान समारोह के बाद पूर्व साड़ा वरिष्ठ भाजपा नेता शब्बीर खान के सुपुत्र के असामयिक निधन पर उनके निवास पर पहुंचकर सांसद शेजवलकर ने शोक संवेदना व्यक्त की एवम भाजपा युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी कुंज राठौर के दादाजी के निधन पर निवास पर जाकर संवेदना प्रकट की।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top