शिक्षकों सहित स्वजनों को लगा कोरोना का टीका
नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। किसी काम को उत्सव के रूप में किया जाए तो उमंग और उत्साह दोगुना हो जाता है। कोविड वेक्सीन के लिए जहां लोग तरह तरह की भ्रांतिया लेकर वेक्सीन लगबाने से कतरा रहे है तो वही नरवर के बीआरसी कार्यालय पर शनिवार को टीका उत्सव में वैक्सीन लगवाने के लिए शिक्षकों व उनके स्वजनों में उत्साह देखने को मिला।
नरवर में बीआरसीसी कार्यालय में बीआरसी प्रदीप कुमार शुक्ला के प्रयासों से शनिवार को नरवर बीआरसी कार्यालय पर शिक्षकों व उनके परिजनों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ।टीकाकरण शिविर लगने से शिक्षकों के बीच में आत्म विश्वास पैदा हुआ जो शिक्षकों व उनके परिजनों पर साफ दिखाई दे रहा था। बीआरसीसी प्रदीप शुक्ला ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से जो शिविर आयोजित किया गया है उसके लिए प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।इस टीकाकरण कार्यक्रम में शासकीय अध्यापक संगठन ने सराहनीय भूमिका निभाई, संगठन के जिलाउपाध्यक्ष विजय भदौरिया ने कहा कि हमारा संगठन निरंतर विपदा के समय सरकार एवं अध्यापकों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। जिन अध्यापक बंधुओं की ड्यूटी किसी भी शासकीय कार्य में संलिप्त लगी हुई है, उनका वैक्सीनेशन कराना हमारा प्रमुख उद्देश्य है।


