नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार से सात वर्ष का ऐतिहासिक सफलतम कार्यकाल पूर्ण होने पर नरवर सतनवाड़ा ग्रामीण मंडल द्वारा इस उपलब्धि को सेवा समर्पण दिवस के रूप में मनाया।
नरवर सतनवाड़ा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जसपाल सिंह बेस के नेतृत्व में बीते रोज भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता द्वारा 9 सेक्टर एवं तीन वार्डों, सैक्टर सतनवाड़ाखुर्द, भीमपुर, थरखैडा, नरवर, सोनहर, ग्वालिया, निजामपुर, नरवर ग्रामीण मैं पहुंच कर संगठन द्वारा दिए गए दायित्व का पूर्ण निष्ठा से पालन किया तथा सतनवाड़ा नरवर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जसपाल सिंह बैश एवं उनकी टीम ने गरीब बस्तियों में जाकर सेवा ही संगठन 2 के अंतर्गत सूखा राशन, सेनीटाइजर, मास्क, दवाइयों की किट, काढ़े के पैकेट, फल, बिस्कुट की पैकेट, हाथ धोने के साबुन वितरित किए और उन्हें कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने को प्रेरित किया एवम ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का आग्रह किया।


