शिवपुरी। युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत कार्यरत नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा जूम एप पर आयोजित वरचुअल मीटिंग में बोलते हुये नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी के जिला युवा अधिकारी एसएन जयन्त ने कहा कि देश में फैली कोविड 19 जैसी महा विनाशक आपदा को रोकने में युवाओं ने महत्वयपूर्ण योगदान दिया है पर अब जब देश और हमारा प्रदेश अनलॉकडाउन की ओर बढ रहा है तब हमारे युवाओं की जबाबदारी और ज्यादा हो जाती है कि वह लोगों को कोविड 19 के अनलॉकडाउन गाइडलाइन का लोगों को पालन करायें इसके लिये युवाओं को चाहिये कि वह अपने अपने कार्यक्षेत्र में स्वयं या सोशियल मीडिया के माध्यम से लोगों को दो गज की दूरी, मास्कलगाना व सैनेटाइजर का उपयोग करना व आवश्यक कार्य से ही बाहर बाजार में जाने के लिये जागरूक करें व बाजार में व दुकान आदि पर अनावश्यक रूप से भीड न लगायें।
इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को टीकाकरण हेतु भी जागरूक करने का प्रयास करें जिला युवा समन्वयक श्री जयन्त ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी बैठक में कहा कि सभी स्वंयं सेवक युवा मण्डलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोविड महामारी के लिये जागरूक करें! नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम सहायक राजेन्द्र विजय वर्गीय ने बैठकमें कहा कि हम लोग जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभागसे मिलकर अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाऐं व शासन द्वारा प्रदत दवाओं को जरूरतमंदों तक पहंचायें। इसके अलावा हम समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर भी उन्हें सहयोग कर लोगों को लाभान्वित करायें। राजेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा कि अभी कोविड महामारी कम हुई है खत्म नहीं इसलिये हमें और अधिक जागरूक व सतर्क रहकर देश व प्रदेश से इस महामारी को मिटाना है इसके लिये हमें लोगों को मास्क् पहनने वदूरी बनाये रखने के अलावा टीकाकरण के लिये भी लोगों को प्रेरित करें। जूम मीटिंग में जिले के आठों विकासखण्डों से स्वयंसेवक सर्वश्री परमाल दांगी, अविनाश लक्षकार, नीरज पाठक, राकेश रावत, अनुराग पटेरिया, नितिन गुप्ता, दीपक कुशवाह, सीताराम कुशवाह, प्रीति राजपूत, सुरेना दांगी, रानी धाकड, विनिता लोधी, जूली शाक्य, बन्दना धाकड आदि ने भाग लिया।


