नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। नरवर तहसील की सभी आशा कार्यकर्ताओं ने आपकी आवाज संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती महेश्वरी धानुक के नेतृत्व में शुक्रवार को नरवर बीएमओ, तहसीलदार एवम करेरा एसडीएम को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से श्रीमती माहेश्वरी धानुक ने बताया कि आशा बहनें एवम सहयोगीनी पिछले 1 साल से कोरोना जैसी गंभीर महामारी में पूरे तन- मन से एवं अपनी ओर से अपने परिवार को जोखिम में रखते हुए स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत हैं इतना ही नहीं कई आशा बहनों के परिवारों पर जानलेवा हमला हुए हैं इसके बाबजूद भी शासन-प्रशासन द्वारा आशा बहनों की सुरक्षा सम्मान पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और भुगतान पर किसी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की नींव है फिर भी हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इस कारण नरवर, ब्लॉक की समस्त आशा, आशा सहयोगी बहनों ने यह निर्णय लिया है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएंगी तब तक हम कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे एवं किसी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग नहीं करेंगे।आशा एवम आशा सहयोगिनी बहिनों ने सौपें गए। ज्ञापन में निम्न मांगों का उल्लेख किया है कि आशा-उषा एवम आशा सहयोगिनी को नियमित कर स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी मान्य किया जावे, आशा को प्रतिमाह 15000/- और आशा सहयोगीयों को 20000/- निरचित मानदेय दिया जाये। सभी आशा बहिनों को कोरोना सेवा निधि के अंतर्गत लाभ दिया जाय एवम जल्द से जल्द लाभ के आदेश जारी किए जावे, आशाओं को 1000/-रुपये प्रोत्साहन राशि बढ़ाई जाए। ज्ञापन प्रस्तुत करने वाली आशा कार्यकर्ता शारदा कुशवाह, रजनी, मनजीत सेन, भारतीय सेन, रेखा, शारदा कुशवाह, चिंता देवी सेन, किरण जाटव, सुमन गौर, प्रवेश पाल नीतू परिहार भारतीय जोशी प्रियंका जाटव,मीना केवट, मीना कुशवाह, किशोरी , ममता कुशवाहा, कविता माथुर, शशि जाटव, क्रांति रावत, रजिया बेगम, किरन लोधी, गीता केवट, रीना बघेल, रिंकी पाल, प्रीति सोनी आदि आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


