भाजपा प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत ने बाढग़्रस्त इलाकों का दौरा किया

MP DARPAN
0

बाढ़ प्रभावितों को हर संभव सहयोग करेंगे, कोई कसर नहीं छोड़ेंगे



नरवर (गणेश प्रसाद चीता)।
पिछले दिनों भयंकर बारिश के कारण शिवपुरी जिले के नरवर क्षेत्र में बाढ़ ने तबाही मचा दी क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि भी साधारण नहीं थी ऐसी वर्षा नरवर क्षेत्र के लोगों ने कभी नहीं देखी थी।

बारिश ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, इस भयानक वर्षा के कारण भयंकर बाढ़ आ गई कि गांव के गांव तबाह हो गए, मकान जलमग्न हो गए, बस्तियां टूट गयीं, सड़कें समंदर बन गयीं, पशु बह गए, लोग बाढ़ में फंस गए, पानी जब नीचे उतरा तो कई जगह दर्जनों मकान मलबे के ढेर में तब्दील हो गए, गृहस्तीयां उजड़ गई, फसलों को नुकसान हो गया, ग्रामों की अधोसंरचना ध्वस्त हो गई, बिजली के खंभे व टावर गिर गए,नरवर क्षेत्र की सिंध नदी पर बने दोनों पुल क्षतिग्रस्त हो गए जिससे नरवर ग्वालियर व नरवर शिवपुरी के आवागमन का मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया तथा लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि ऐसी भयानक त्रासदी कभी नहीं देखी इन्हीं बाढग़्रस्त ग्राम पनघटा, खय़ावदा, साबोली एवम कालीपहाड़ी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत ने दौरा कर बाढ़ आपदा पीडि़त लोगों के पास पहुंचकर उनके दुख दर्द एवं पीड़ा को सुना तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया, कहा कि हर बाढ़ प्रभावित को हर संभव सहयोग करेंगे, कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उनके साथ जनपद अध्यक्ष मुकेश खटीक, पूर्व जनपद अध्यक्ष रामस्वरूप रावत,  जिला गौसेवा प्रमुख राजेंद्र रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, नरोत्तम शर्मा, संजय शर्मा, बृजेंद्र सिंह परिहार सरपंच पीपलखाड़ी, कमल किशोर शिवहरे सरपंच, सरपंच,जंडेल सिंह गुर्जर प्रदेश प्रतिनिधि, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top