नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी द्वारा आज ग्राम पनघटा एवं ख्यावदा में पहुंचकर बाढ़ पीडि़त राहत चिकित्सा शिविर लगाया गया एवं पीडि़तों को खाद्य सामग्री, वस्त्र, कम्बल एवं दैनिक उपयोग की सामग्रियों का वितरण किया गया।
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अक्षय निगम ने बताया कि नरवर क्षेत्र में अतिवृष्टि बाढ़ आपदा के कारण कई गांव प्रभावित हुए हैं। बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए मप्र के चिकित्सा शिक्षकों द्वारा एकत्रित धनराशि के सहयोग से बाढ़ प्रभावित गांव ख्यावदा और पनघटा में राहत चिकित्सा शिविर लगाया गया जहां ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ बाढ़ पीडि़तों को 200 कम्बल, 50 रजाईयां, 200 टीशर्ट, 200 पेंट सहित खाद्य सामग्री एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं वितरित की गई। इस अवसर पर चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी के डीन डॉ. अक्षय कुमार निगम, अधीक्षक डॉ. केबी वर्मा, प्राध्यापक डॉ. राजेश कुमार अहिरवार नोडल अधिकारी कोविड 19, डॉ. आशुतोष चौरसी, डॉ. अनंत कुमार, डॉ. नीलेश चव्हाण, डॉ. मुकेश मित्तल, डॉ. आनंद राजपूत, डॉ. विजय प्रसाद, डॉ. मानबहादुर राजपूत, डॉ. राजेन्द्र पवैया, डॉ. पवन कोरकू, डॉ. छत्रपाल प्रजापति, डॉ. शैलेन्द्र रावत, डॉ. धीरेन्द्र सचान आदि उपस्थित रहे।



