शिवपुरी। जिला स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्ट्रोग मेन अकेडमी की लड़कियों ने शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में 4 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते है।
स्ट्रोंग मेन अकेडमी के संचालक असलम पठान ने बताया की 5 सितम्बर रविवार को वन विद्यालय शिवपुरी में जिला स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के स्ट्रांग मेन अकेडमी की गस ने शानदार प्रदर्शन कर 6 मेडल अपने नाम किये जिसमें सना खान निवासी कमलागंज घोसीपुरा शिवपुरी जूनियर वर्ग में टोटल 175 केजी वजन उठाकर अपने वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। दीपा नरवरिया निवासी फतेहपुर जूनियर वर्ग में टोटल 120 मद्द वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जया भार्गव सीनियर वर्ग में 97 केजी में वजन उठाकर अपने वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। रानी खरे का सीनियर वर्ग में 135 केजी वजन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। आरती नरवरिया निवासी फतेहपुर 105 केजी. वजन उठाकर सिल्वर हासिल किया। सीनियर वर्ग में रिजवाना खान ने 192 मद्द वजन उठाकर सिल्वर हासिल किया। जीते हुये खिलाड़ी 22 सितम्बर को उज्जैन के वडनगर में होने वाली राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में शामिल होगा।


