पोहरी में कांग्रेसियों की किसान सम्मान यात्रा आपसी गुटबाजी और जूतम पैजार तक पहुंची

MP DARPAN
0

राष्ट्रीय सचिव के सामने कांग्रेसियों ने उड़ाई अनुशासनहीनता की धज्जियां



शिवपुरी। लगातार दुर्दशा का शिकार हो रहे कांग्रेस की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और ग्वालियर संभाग के सह प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी की उपस्थिति में जमकर फजीयत हुई है। किसान सम्मान यात्रा निकालने और राष्ट्रीय सचिव के स्वागत में पोहरी बस स्टेंड पर कांग्रेस के दो गुटों में इतना जबरदस्त विवाद हुआ कि अनुशासनहीनता की धज्जियां उड़ गईं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को जमकर गालियां दी और धक्का-मुक्की की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कांग्रेसियों के संघर्ष के दौरान जूतम पैजार की नौवत तक उत्पन्न हो गई। विवाद के केन्द्र में सेवादल कांगे्रस के जिलाध्यक्ष शिवांश जैमिनी, अखिल शर्मा, पोहरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आफाक अंसारी और संजीव शर्मा बंटी रहे। बातों से शुरू हुआ विवाद हाथापाई और जूतम पैजार की नौवत तक पहुंच गया। उस समय जिला कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा भी वहां मौजूद थे। हालांकि श्री शर्मा का कहना है कि मेरे पहुंचने से पहले यह सब हो गया था। इस मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने कांगे्रस के ब्लॉक अध्यक्ष अफाक अंसारी, महामंत्री संजीव शर्मा और युवा सेवा दल के जिलाध्यक्ष शिवांशु जैमनी और महामंत्री अखिल शर्मा को नोटिस भी जारी कर दिया है और कहा है कि वह इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से कार्रवाई की अनुशंसा भी करेंगे।
पोहरी में कांगे्रस लगातार अपने अंतद्वंदों से जूझ रही है। यहीं कारण है कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांगे्रस ने विजय हांसिल की थी। पोहरी कांगे्रस में जबरदस्त गुटबाजी है और ब्लॉक अध्यक्ष आफाक अंसारी पार्टी की गुटबाजी को नियंत्रित नहीं कर पाए। बल्कि वह खुद एक गुट बन गए। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधांशु त्रिपाठी जब पोहरी होते हुए श्योपुर आ रहे थे, तो युवा कांग्रेस के जिला सचिव अमन सिद्धिकी, अशोक सगर तथा दीवान बघेल की टीम उनके स्वागत के लिए पहुंच गई। इस बात की भनक जब आफाक अंसारी को लगी तो वह भी रेस्ट हॉऊस पर स्वागत के लिए अपने लोगों के साथ पहुंच गए। इसके बाद ही दोनों गुटों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई और एक-दूसरे पर कटाक्ष किए जाने लगे। देखते ही देखते धक्का-मुक्की हो गई और एक पक्ष ने ट्री गार्ड से लोहे का एंगल निकाल लिया और दूसरे पक्ष को मारने के लिए पहुंचा। विधानसभा प्रवक्ता बंटी शर्मा का कहना है कि बैठक में आरएसएस के कुछ लोग घुस आए थे, इस कारण मुंहबाद हो गया। लेकिन अब मामला शांत हो गया है।
किसानों के सम्मान के लिए निकाली जा रही सम्मान यात्रा
जिले में हुई अतिवृष्टि,अफलन से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा देने, फसल बीमा का लाभ दिलाने, बिजली की अघोषित कटौती और मनमाने बिजली के बिल के विरोध में यह यात्रा निकाली जा रही है। इसके अलावा यात्रा में महंगाई के मुद्दे को भी शामिल किया गया है।
इनका कहना है
नकली कांग्रेसियों ने कांगे्रस की छवि धूमिल करने के लिए यह काम किया है। बैठक में आरएसएस के कुछ लोग आ गए थे, ये नकली कांग्रेसी हैं, जो भाजपा व बसपा का काम करते हैं, अखिल शर्मा हमेशा टिकट मांगने में आगे रहते हैं। लेकिन काम दूसरी पार्टी का करते हैं। इसलिए हम उनका विरोध करते रहेंगे।
आफाक अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस पोहरी
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top