वृद्धाश्रम पहुंचकर दिवंगत पुत्री का पिता ने मनाया जन्मदिन

MP DARPAN
0

वृद्धजनों वितरित किए फल


शिवपुरी।
मंगलम संस्था द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में पहुंचकर सुनाज हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य लक्ष्मीनारायण कुशवाह ने तीन माह पूर्व एक हादसे में मृत हुई 6 वर्षीय पुत्री माधवी (मनु) का जन्मदिन मनाया। जहां वृद्धजनों को फल और बिस्किट वितरित किए। माधवी 23 नवंबर 2021 को छत से गिरकर घायल हो गई थी और उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी जिससे पूरा परिवार सदमे में आ गया था। हादसे के तीन माह बाद आज माधवी का जन्मदिन है जिसे शिक्षक पिता लक्ष्मीनारायण कुशवाह ने यादगार बनाने के लिए वृद्धजनों की सेवा करने का संकल्प लिया और अपने मित्रों के साथ वह वृद्धाश्रम पहुंचे जहां उन्होंने वृद्धजनों की सेवा की और उन्हें फल एवं बिस्किट वितरित किए। इस दौरान वृद्धजनों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की और पिता को इस सेवाभावी कार्य के लिए आशीर्वाद दिया। वृद्धजनों के इस प्रेम भरे व्यवहार से पिता भावविभोर हो गए और अपनी पुत्री की याद में उनकी आंखें नम हो गईं। इस दौरान शिक्षक लक्ष्मीनारायण कुशवाह के साथ उनके मित्र कपिल रावत, शिफर अहमद उर्फ मोनू, भाजपा के मीडिया प्रभारी विकास दण्डौतिया, वीरेन्द्र चौधरी मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top