प्रत्याशी लोगों से वार्ड विकास के कर रहे वादे
नरवर। नगर परिषद नरवर चुनाव को लेकर प्रत्याशी व उनके समर्थक अब पूरी तरह से जनसम्पर्क व प्रचार में जुटे हुए हैं। ऐसे में गुरूवार को भी प्रत्याशियों व समर्थकों ने घर-घर घूमकर अपने पक्ष में वोट मांगे। इधर, चुनाव नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद अब कांग्रेस, भाजपा, बसपा, निर्दलीय सहित अन्य पार्टियों ने चुनावी कार्यालय खोल दिए है। जहां वार्ड क्रमांक 12 से अनुसूचित जाति सीट पर पार्षद हेतु नरवर के वरिष्ठ पत्रकार गणेश प्रसाद चीता निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और वह अपने समर्थकों के साथ प्रतिदिन सुबह से ही जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। उन्हें बरगद का पेड़ चुनाव चिन्ह आबंटित हुआ है और वह वार्ड में लोगों के घर-घर पहुंचकर अपने समर्थन मतदान करने की अपील कर रहे हैं। उनके साथ प्रकाश सैन, छोटू, रिंकू, मनीष बाथम, नीरज, गोपाल राठौर, बल्लू, अजयराज रोहित, मनीष बाथम, सतेन्द्र, घनश्याम चीतेवान, मनीष, गिर्राज पोटी मनटोला, चीकू, अजय बाथम, चौरसिया लाल, लाली चौरसिया आदि समर्थक थे। चुनावी मैदान में खड़े हुए प्रत्याशियों को वार्डवासियों जनसम्पर्क के दौरान अपनी समस्याओं से भी रूबरू करवा रहे है। साथ ही वार्ड में साफ-सफाई नहीं होने, सड़क, नालियों व बंद रोडलाइटों जैसी मूलभूत सुविधाओं नहीं मिलने से भी नाराजगी जताते हुए समस्या बता रहे है। हालांकि इस दौरान प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट लेने के लिए मतदाताओं से वार्ड का विकास कराने का भरोसा दिलवा रहे है। ऐसे में इस बार अधिकतर मतदाताओं ने विकास कार्य कराने वाले प्रत्याशियों को ही वोट देने का निर्णय किया है।